नालियों में बढ़ रही गंदगी सफाई कर्मियों की दिख रही मनमानी

नालियों में बढ़ रही गंदगी सफाई कर्मियों की दिख रही मनमानी


रायबरेली-बछरावां


विकासखंड के सफाई कर्मियों की मनमानी इतना ज्यादा बढ़ गई है कि सूत्रों से मिली जानकारी में बछरावां ब्लॉक में सफाई कर्मी ब्लॉक के अधिकारियों की ड्यूटी करते नजर आया करते हैं

 जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की चलाई हुई स्वच्छ भारत मिशन योजना पर सरकार के ही ब्लॉक में बैठे अधिकारियों की मनमानी की वजह से नालियों में गंदगी दिखाई पड़ रही है जबकि देखा जाए तो  महिला पुरुष मिलाकर 10-12 सफाई कर्मी बछरावां ब्लॉक में ड्यूटी निभाया करते हैं जिससे गांव की गलियों नालियों में गंदगी का अंबार देखने को मिलने लगता है

इससे लोगों को मालूम होता होगा कि बछरावां ब्लॉक के अधिकारियों की मनमानी व  भ्रष्टाचार की वजह से सफाई कर्मी  नालियों की सफाई करने नहीं पहुंच रहे हैं जिससे आए दिन रसूलपुर, जलालपुर पहना सा, रामपुर मोहिद्दीन पुर गांव की नालियों में गंदगी जमा होने लगी है जिसका कारण सफाई कर्मी ब्लॉक में ड्यूटी करते हैं नालियों की सफाई नहीं करने जाते हैं जिसकी वजह से गांव की गलियों नालियों में गंदगी बढ़ने लगी है  

देखा जाए तो सफाई कर्मियों की मनमानी इस कदर बछरावां ब्लॉक में बढ़ गई है कि उनको अपनी ड्यूटी से मतलब ही नहीं रह गया है ब्लॉक की ड्यूटी निभा कर राजनीति कर रहे हैं जिसका कारण है ब्लॉक के अधिकारियों की मनमानी जिसकी वजह से सफाई कर्मी नालियों की सफाई करने नहीं पहुंचते है।

About The Author: Swatantra Prabhat