सिदो कान्हू मोड़ पर शौचालय निर्माण में दिखी उदासीनता, बस यात्रियों विशेष कर महिलाओं की हो रही हैं परेशानियाँ

सिदो कान्हू मोड़ पर शौचालय निर्माण में दिखी उदासीनता, बस यात्रियों विशेष कर महिलाओं की हो रही हैं परेशानियाँ

सिदो कान्हू मोड़ पर शौचालय निर्माण में दिखी उदासीनता, बस यात्रियों विशेष कर महिलाओं की हो रही हैं परेशानियाँ


पाकुड़िया स्थित सिदो कान्हू मोड़ के निकट स्वीकृत शौचालय निर्माण में संवेदक द्वारा काम में की जा रही लापरवाही से समय पर शौचालय पूर्ण नहीं किये जाने पर बस यात्रियों विशेष रूप से महिला व बच्चों की परेशान₹नियाँ बढ़ती‌ दिख रही है।बताते चलें कि इन दिनों पाकुड़िया के सिदो कान्हू से पाकुड़िया, रांची, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, मुरारई के लिए अनेक यात्री बसें आवागमन कर रही हैं। इसके अलावे प्रतिदिन आटो, टोटो तथा छोटे वाहनों में बड़ी संख्या में लोग ‌सपरिवार मोड़ से गुजरते हैं।मोड़ पर प्रतिदिन काफी भीड़ रहा करती है। दुकानें हैं इस कारण बस की प्रतीक्षा में तथा वाहनों से आवागमन करने पर लोगों को शौचालय की आवश्यकता पड़ना लाजिमा है। लेकिन शौचालय का काम पूर्ण नहीं होने पर यात्रियों तथा स्थानीय लोगों की नाराज़गी देखी जा रही है। योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगाए जाने से लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पाती है कि योजना किस विभाग के अधीन निर्माण किया जा रहा है।बहरहाल योजना तो निश्चित रुप से सरकारी राशि से‌ किया जा रहा है। इसे शीघ्र ही समय समय सीमा पर पूर्ण किया जाना चाहिए।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel