चपी पेट्रोल पंप के सामने विद्युत लोहे का लगा पोल दे रहा है मौत की दावत

चपी पेट्रोल पंप के सामने विद्युत लोहे का लगा पोल दे रहा है मौत की दावत

लेकिन लगभग 3 साल हो चुके हैं। उस खंभे पर किसी का ध्यान नहीं जाता है।


उमेश तिवारी
रामनगर बाराबंकी

रामनगर तहसील न क्षेत्ररामनगर सूरतगंज रोड एचपी पेट्रोल पंप के सामने जर्जर विद्युत लोहे का पाइप में 11000 वोल्टेज बिजली की लाइन चालू है। और लोहे का जो खंबा है वह नीचे से छेद दिख रहे हैं। बराबर विद्युत विभाग कर्मचारी का आना जाना लगा रहता है।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

 लेकिन लगभग 3 साल हो चुके हैं। उस खंभे पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। कई बार क्षेत्रीय जनता ने भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया लेकिन नजरअंदाज करते हुए चले जाते हैं। कभी भी किसी वक्त या खंबा टूट कर गिर सकता है जिसमें बहुत बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। जबकि बराबर उसी से चार कदम दूरी पर टावर लगा हुआ है।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

टावर के कर्मचारी बराबर रात दिन आना जाना लगा रहता है। लेकिन भी इस बिजली के खंभे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं अब देखना यह है की विद्युत विभाग कर्मचारी खंभे को बदलते हैं की वैसे ही वैसे या खतरा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बना रहेगा।

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

 जनता का कहना है कि अगर इस खंभे से किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार विद्युत विभाग कर्मचारी व अधिकारीगण होंगे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel