बास के सहारे हो रही है बिजली आपूर्ति ।

जमीन से महन तीन फिट उपर लटक रहा है केबिल ।


स्वतंत्र प्रभात 
 


सरस राजपूत रिपोर्टर-

गोपीगंज भदोही । नगर के मिर्जापुर रोड पर पोल के अभाव में बास के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके चलते केबिल नीचे लटक रहे हैं जमीन से केबिल की उंचाई जहा महज तीन फिट रह गई है वही आये दिन केबिल चोरी हो जा़ रहा है केबिल काट ले जाने की घटना से उपभोक्ता परेशान उपभोक्ताओ ने विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत पोल लगाये जाने की मांग की है। 

गोपीगंज मिर्जापुर रोड के उत्तरी पटरी पर प्रसाद हास्पिटल के बाद विद्युत विभाग द्वारा पोल नही लगाया गया है। उस पटरी पर रहने वाले लोगो को केबिल द्वारा आपूर्ति की जा रही है। पोल के अभाव में केबिल को उपर करने के लिए जगह जगह बास गाड़ दिया गया है। बास के सहारे ले जाए गये केबिल नीचे लटक कर जहा हादसे का कारण बन सकते है वही उसे चोर काट ले जाते है। 


केबिल चोरी हो जाने से जब उन्हें बिजली नही मिल पाती तो मजबूरन नया केबिल खरीदना पड़ता है। बड़ी संख्या में कनेक्शन धारक हैं बावजूद इसके विभाग पोल उपलब्ध नही करा रहा है जिससे लोग परेशान हो गये हैंस दर्जनो की संख्या मे ले जाए गये केबिल कभी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
 

About The Author: Swatantra Prabhat