ग्राम सभा में सरकारी धन गमन का लगा आरोप,पात्रों ने दर्ज कराई शिकायत

ग्राम सभा में सरकारी धन गमन का लगा आरोप,पात्रों ने दर्ज कराई शिकायत

 एकवनही उर्फ भागवतपुर का गांव का है मामला


स्वतंत्र प्रभात 
 

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

जिले के विकास खंड विशुनपुरा अंतर्गत  ग्राम सभा एकवन्ही उर्फ भागवतपुर के पूर्व में बने आवास एवं मनरेगा कार्य, काऊ सेड, बकरी सेड निर्माण कार्य का ऑडिट हुआ। जिसमें कई लोगो के नाम से काऊ सेड, बकरी सेड का पेमेंट हुआ है। जांच में मौके से सिर्फ राजेन्द्र गुप्ता का ही काऊ सेड बना है। एक महिला जिसके नाम से काऊ सेड का धन निकाला गया है लेकिन उसको धन निकालने की जानकारी भी नही है।इस प्रकार काऊ एवं बकरी सेड में बड़े पैमाने पर धांधली उजागर हुई है।कई लोगों का आवास कागज में पूर्ण दिखाया गया है लेकिन मौके पर अधूरा पाया गया है।

वही मनरेगा में भी अंतिम समय मे बिना मिट्टी डाले ही लाखों-लाखों की भुगतान हुई है। कई सड़कों की लंबाई100 मीटर है। लेकिन आधी ही सड़क पर मिट्टी डाला गया है और भुगतान पूरे 100 मीटर का हुआ है।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

हिसाब-किताब की जांच में पहुचे ऑडिटर रामप्रताप सिंह एवं महेंद्र सिंह के सामने ही गांव के लोगों ने  अपना बयान एवं लिखित शिकायत भी दिया है। 

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

इस दौरान प्रधान श्रीमती उगनी देवी, पूर्व प्रधान एवं भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, पंचायत मित्र राणाप्रताप यादव , नगीना गौतम,भीम गौतम शिवप्रताप सिंह,सतेंद्र यादव सहित मनरेगा मजदूर एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel