
जलभराव की समस्या से जूझ रहा नटई जगदीशपुर गांव।
आज तक जगदीशपुर नटई गांव की जलभराव की समस्या दुरुस्त नहीं हो पाई
स्वतंत्र प्रभात
महराजगंज रायबरेली।तहसील क्षेत्र के नटई जगदीशपुर गांव में जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण ग्राम वासियों ने बताया की नाली और नालों की सफाई ना होने की वजह से पूरा गांव जल भराव की समस्या से जूझ रहा है और रास्ते तालाब में तब्दील हो गए आवागमन ना होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है जहां साढे 4 वर्ष योगी सरकार के बीत गए लेकिन आज तक जगदीशपुर नटई गांव की जलभराव की समस्या दुरुस्त नहीं हो पाई
वही ग्राम प्रधान का कहना है कि जब बजट ही नहीं आता तो कहां से हैं कार्य करवाएं कीचड़ मिट्टी कूड़ा कचरा से नालियां फटी पड़ी हुई और दर्शाती है कि ग्राम सभा में कितना विकास हुआ ग्रामीण मनमोहन शर्मा दुर्गेश कुमार श्री राम प्रदीप कुमार सुनील कुमार अंकित ने
बताया गांव में जलभराव की समस्या से बच्चों की शिक्षा जहां चौपट हो रही वहीं अब बीमारी फैलने का भी खतरा गांव पर मंडरा रहा है और सफाई कर्मी ना तैनात होने की वजह से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List