गोमती नदी के रौद्र रूप ने किसानों की हजारों बीघे फसल को किया जलमग्न

गोमती नदी के रौद्र रूप ने किसानों की हजारों बीघे फसल को किया जलमग्न

किसान नेता का कहना अगर इसी तरह गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा तो गांव में आ सकता है पानी 


स्वतंत्र प्रभात 
 

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

बनीकोडर बाराबंकी। मूसलाधार बारिश से जीव जंतु जानवर समेत  किसानों की फसलों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है।. रामसनेही घाट तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा सिल्हौर और ग्रामसभा हाजीपुर में गोमती नदी ने अपना रौद्र  रूप दिखाते हुए सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसल  को जलमग्न कर दिया है। गोमती नदी का रौद्र रूप देखकर आस - पास के गांवों में दहसत का माहौल है।

अपनी जलमग्न हुई खेती  को देखकर किसानों के आखो में आंसू  पड़ रहे है किसानों का कहना है कि हम लोगों की हजारों बीघे फसल नदी में समाहित हो गयी है।लेकिन अभी तक शासन -प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा यहां   हमारी सुधि लेने नहीं  पहुंचा है जिसे हम अपना दुःख दर्द बता सकें तथा बर्बाद हुई फसलों की जानकारी दे सके।पीड़ित किसानों का कहना है। कि हम मीडिया के माध्यम से  स्थानीय भाजपा विधायक  से अनुरोध करते है कि वे हमारे दर्द को समझें और हमारी मदद के लिए आगे आएं।जिस प्रकार से गोमती नदी ने अपना विकराल रूप दिखाया है उससे गांवों के  लोगों में भय व्याप्त है।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

दो दिन मे इतनी तेजी से बढ़ रही गोमती नदी की करीब हजारों बीघा फसल का नुकसान होने के साथ लोगो में भय बना हुआ है की कहीं गोमती नदी गांव में ना प्रवेश कर जाए वही भाकियू ब्लॉक महामंत्री संजय कुमार पाण्डेय ने किसानों की बर्बाद हुई फसलों को देखकर शासन -प्रशासन से उचित मुआबजे की मांग की है।  आसपास के किसानों की चिंता अभी भी बनी हुई है कि रात में हमारे खेतों में पानी प्रवेश न कर जाएं। और नदी के किनारे बसा गांव पूरे खाले का पुरवा, दयाराम पुरवा व अन्य गांव के किनारे पानी आने से गांव में भय का महोल बना हुआ है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel