गड्ढों भरी सड़कों से क्षेत्रवासियों को नहीं मिल रही निजात

गड्ढों भरी सड़कों से क्षेत्रवासियों को नहीं मिल रही निजात

जहां पर भाजपा के सांसद भाजपा के विधायक भाजपा के ब्लाक प्रमुख 


स्वतंत्र प्रभात 
 

जनपद अयोध्या के अंतर्गत मिल्कीपुर विधानसभा 273 के अंतर्गत आने वाली अमानीगंज विकासखंड की सड़कों की हालत खराब है और अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है जहां की कई सड़कें अपनी जर्जर हालत से गड्ढे भरी सड़कों की वजह से जानी जाती है और इन सड़कों पर आए दिन कोई न कोई गंभीर हादसा होता रहता है लेकिन इन सड़कों के नवीनीकरण की बात तो क्या करें आज तक कोई इन सड़कों की हालत को देखने वाला

जिले का प्रशासनिक अधिकारी और इस विभाग से संबंधित कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं दिखाई पड़ा इनकी गड्ढों को भरवाने की क्या बात किया जाए अमानीगंज से खंडासा बहादुरगंज मार्ग जो दूसरे जिले सुल्तानपुर को जोड़ती है इस सड़क की हालात को आप लोग गौर से देख सकते हैं कहीं पर एक फिट गड्ढा तो कहीं पर डेढ़ फिट गड्ढा ।

 हल्की सी बरसात हो जाती है तो तालाब जैसी लबालब सड़क दिखाई पड़ती है इस सड़क पर आए दिन कोई न कोई चोटहिल होता रहता है और गंभीर हादसा भी हो जाता है फिर भी यही पता नहीं चल पाता कहां पर कितना गहरा गड्ढा है कुछ जगह अध्धा ईट तो छुड़वा दिया गया है लेकिन मात्र खानापूर्ति की गई है इसी मार्ग से एक लिंक ब्लॉक मुख्यालय को जाता है जो अपने में एक अहम माना जाता है क्षेत्र वासियों के लिए ब्लॉक मुख्यालय ।

वहां जाने के लिए एक बार क्षेत्रवासियों को सोचना पड़ता है कि हम कैसे पहुंचेंगे ब्लॉक मुख्यालय और अभी हाल में ही ग्राम पंचायत का चुनाव क्षेत्र पंचायत का चुनाव ब्लाक प्रमुख का चुनाव था और और काउंटिंग होने वाली थी । अचानक जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने दौरा किया ब्लाक मुख्यालय की सड़क की हालत को देखते हुए उन्होंने जनता के सामने यह भी आश्वासन दिया था कि इस सड़क को तत्काल मरम्मत करा दिया जाएगा आज तक पीडब्ल्यूडी विभाग की कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं दिखाई पड़ा ।जिलाधिकारी के आदेश की खिल्ली उड़ा रहे हैं पीडब्ल्यूडी की प्रशासनिक अधिकारी जबकि ब्लॉक मुख्यालय को जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी महीने में एक बार आते रहते हैं

फिर भी इन प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दिखाई पड़ता है जबकि भाजपा के सांसद और विधायक ब्लाक प्रमुख भी हैं और यह भी ब्लॉक मुख्यालय की सड़क की समस्या को किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया कि फिर भी हम इस क्षेत्र में आना जाना है यह मिल्कीपुर विधानसभा 273 की सड़कों की हालत है जहां पर सांसद लल्लू सिंह भी है व भाजपा के विधायक बाबा गोरखनाथ बहुत मुद्दत के बाद भाजपा के सांसद और विधायक हुए हैं और नहीं तो हमेशा आए दिन विपरीत ही विधायक और सांसद जहां रहते थे भाजपा के सांसद और विधायक हमेशा मीटिंग में कहते हैं और सरकार की सारी उपलब्धियों को गिनाते हैं

कि सबका साथ सबका विकास यही है विकास की गंगा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र की सड़कें लेकिन अभी हाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन राम जानकी महाविद्यालय में किया गया था जहां पर उत्तर प्रदेश के मंत्री समाज कल्याण विभाग रमा पति शास्त्री भी आए थे वह भी तमाम विकास की गंगा की दावा कर रहे थे और सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे यही है भाजपा सरकार की गतिविधि और विकास की गंगा है उदाहरण के तौर पर आप देख सकते हैं विकासखंड अमानीगंज की दर्जनों सड़कें की क्या हालात है

जैसे अमानीगंज खंडासा बहादुरगंज संपर्क मार्ग,अमानीगंज से ड्योढ़ी संपर्क मार्ग, अमरगंज से नागीपुर संपर्क मार्ग ,अमानीगंज से मां कामाख्या संपर्क मार्ग ,अमानीगंज से बड़ागांव संपर्क मार्ग ,इन सब मुद्दों को उठाने वाला कोई जनप्रतिनिधि सामने नहीं आता है और क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों ने शिकायत भी की फिर भी कोई प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है और कई बार समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर छापी गई और सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई फिर भी जिले के प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

 मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है और पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं । विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत जो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel