
मरम्मत होने के बाद पीडब्ल्यूडी सड़क तालाब में तब्दील
मरम्मत होने के बाद पीडब्ल्यूडी सड़क तालाब में तब्दील
स्वतंत्र प्रभात
महसी बहराइच। जिले विकासखंड महसी अंतर्गत राजी चौराहा मेन मार्केट के पश्चिम साइड पचदेवरी, बहदुरिया ,धनावा , गरेठीगुरुदत्त सिंह आदि कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जो कि पीडब्ल्यूडी की सड़क है जिसका कुछ दिन पूर्व मरम्मत कार्य भी किया गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला और फिर से मुख्य मार्ग की काली सड़क तालाब में तब्दील हो गई यह एक ऐसी मार्ग है जहां से होकर उच्च अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन साहब को तो ऐसी युक्त गाड़ियों से गुजर ना है आखिर क्या समस्या हो सकती है
शब्दों को समस्याएं तो ग्रामीणों को उठानी पड़ती है। कई वर्षों से विद्यालय बंद होने के बाद अब जब विद्यालय खुले भी है तो एडमिशन कराने के लिए छात्रों को रोड से गुजर ना दुश्वार हो जाता है मुख्य मार्ग की तस्वीरें काफी देखने योग्य है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हो या फिर अधिकारी कर्मचारी सभी इन रास्तों से गुजरते हैं और अभी हालात तो और भी बद से बदतर हो चुके हैं क्योंकि आगे का मार्ग बाढ़ के जलभराव से और भी खतरनाक हो गया जिससे लोग काफी चोटिल भी हो जाते हैं आखिरकार क्या फिर इन
समस्याओं पर पड़ेगी उच्च अधिकारियों की नजरिया फिर 2022 चुनावी मुद्दा बनकर रह जाएगा विकास । कैसे हुई मरम्मत जो छः माह भी नहीं झेल पाई सड़कें इससे पहले भी कई बार सम्मानित समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित की गई जिसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी मौन धारण किए हैं जिसका परिणाम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा । शायद यह बिल्कुल सही और सटीक होगा
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List