उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील समाधान दिवस

73 शिकायती पत्रों में से सिर्फ 3 का मौके पर निस्तारण हो सका


स्वतंत्र प्रभात 

 रामसनेहीघाट  बाराबंकी । उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता व तहसीलदार की देखरेख में सम्पन्न तहसील समाधान दिवस जिसमें  73 फरियादियों ने अपनी समस्याओं से सम्बंधित शिकायती पत्र दिया जिसमें सबसे ज्यादा विकास विभाग से सम्बंधित पत्र प्राप्त हुए।

       उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कटियार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आज तहसील क्षेत्र के 73 फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित शिकायती पत्र दिया जिसमें से मात्र तीन शिकायतों का  ही मौके पर निस्तारण किया जा सका  शेष शिकायती पत्र सम्बन्धित विभागों को मौके

पर जाकर सत्यापन करके निस्तारण के आदेश दिए गए।सबसे ज्यादा शिकायत विकास विभाग की रही। वहीं इस अवसर पर तहसीलदार दयाशंकर त्रिपाठी,पुलिस उपाधीक्षक रघुबीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक सहित सभी तहसील के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat