राजधानी लखनऊ के अंतर्गत बिजनौर बाजार के अधिकारी बना रखे हैं गंदगी का अड्डा

राजधानी लखनऊ के अंतर्गत बिजनौर बाजार के अधिकारी बना रखे हैं गंदगी का अड्डा

लखनऊ के अंतर्गत बिजनौर बाजार में दो अधिकारी बना रखी गंदगी का अड्डा आपको बता दें कि बने नाले की हालत इतनी गंदगी है कि लोगों को आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है


jjlkf

राजधानी।  लखनऊ के अंतर्गत बिजनौर बाजार में दो अधिकारी बना रखी गंदगी का अड्डा आपको बता दें कि बने नाले की हालत इतनी गंदगी है कि लोगों को आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है बजाज के किनारे इतनी ज्यादा गंदगी फैली है रोड पर सिटी हुई बाजार और यहा कचरा कुछ इस तरह दिखा रहा है पुरंत इस पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ती  जबकि यहां रास्ता बिजनौर से होते हुए सीधे रायबरेली रोड से जुड़ता है आपको यह बताते चलें कि यहां के लोग में काफी नाराजगी देखने को मिला रही किसानों को व्यापारियों को अपनी दुकानें लगाना दूभर है आपको बता दें कि नगर निगम के अधिकारी कर रहे

बहुत बड़ी लापरवाही अंतर्गत थाना सरोजिनी नगर का मामला है और फिर सफाई तो करवा दो लेकिन रोड पे जो नलियों से निकल हुवा गंदा मलुबा रोड पे पड़ा है इसके कौन साफ करने आएगा ये गंदगी हफ्तो यह कचरा सालों पड़ा रहता है इस पर सरकार की कोई नजर नहीं है सरकार को वोट मांगने होगा तो घर घर आएंगे और पैसा आएगा तो अधिकारी लोग बाटेंगे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel