शिवगढ़-महराजगंज सम्पर्क मार्ग पर उगी कटीली झाड़ियां दे रही दुर्घटनाओं को दावत
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के शिवगढ़ - महराजगंज सम्पर्क मार्ग पर जगह - जगह सड़क के दोनों ओर उगी कटीली झाड़ियां लगातार दुर्घटनाओं को दावत दे रही है।
स्वतंत्र प्रभात
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के शिवगढ़ - महराजगंज सम्पर्क मार्ग पर जगह - जगह सड़क के दोनों ओर उगी कटीली झाड़ियां लगातार दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। आलम यह है कि रामपुर खास से लेकर अड़ारु गंज चौराहे तक झाड़ियां बढ़कर रोड के ऊपर तक आ गई हैं। झाड़ियों के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। कोटवा प्रधान पति अनिल यादव ने बताया कि चार पहिया वाहन के आ जाने पर अक्सर बाइक सवार अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिर जाते हैं अथवा झाड़ियों के बीच खड़े छुट्टा मवेशियों और जंगली जंतुओं के अचानक रोड पर आ जाने से राहगीर हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसके साथ ही मोड़ पर सामने से आने वाले वाहन का पता नहीं चल पाता है और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
अनिल यादव ने बताया कि इन झाड़ियों के चलते अब तक दर्जनों राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई से बात की है। जिन्होंने आश्वासन दिया है कि लेबर की व्यवस्था होते ही झाड़ियों को कटवा दिया जाएगा। इस बाबत जब पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही लेबर की व्यवस्था करके झाड़ियों को सफा कराया जाएगा।

Comment List