ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार
स्वतंत्र प्रभात-मिल्कीपुर, अयोध्या-
उमेश तिवारी ने स्वतंत्र प्रभात को बताया कि कमलेश कुमार पुत्र ननकू,सुनील यादव पुत्र राजेश कुमार यादव, हरपाल यादव पुत्र रामजग यादव, साईं प्रशाद यादव पुत्र रामजग यादव ,शिव प्रसाद यादव पुत्र रामजग यादव द्वारा सड़क के किनारे मौजूद ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से पक्का मकान बनवा लिया है जबकि तहसीलदार मिल्कीपुर के आदेश के बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल न तो उक्त अवैध कब्जेदरो के खिलाफ ना तो मुकदमा दर्ज कराया गया और न ही कोई विभागीय कार्यवाही की गई।
ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के संबंध में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के सीयूजी नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नंबर नेटवर्क क्षेत्र के बाहर रहा जिसके चलते कोई जानकारी नही मिल सकी।

Comment List