छह वर्षीय बालिका की मौत का हुआ खुलासा

छह वर्षीय बालिका की मौत का हुआ खुलासा

बाराबंकी। थाना सफदरगंज के ग्राम नसीरपुर मजरे लक्षबर बजहा में दो दिन पूर्व 6 वर्षीय बालिका की हुई हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है अभियुक्त ने बालिका के साथ कुकर्म करने का प्रयास करने पर शोर मचाने पर हत्या किये जाने का जुर्म कबूल किया

बाराबंकी। थाना सफदरगंज के ग्राम नसीरपुर मजरे लक्षबर बजहा में दो दिन पूर्व 6 वर्षीय बालिका की हुई हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है अभियुक्त ने बालिका के साथ कुकर्म करने का प्रयास करने पर शोर मचाने पर हत्या किये जाने का जुर्म कबूल किया है।

उल्लेखनीय हो कि रविवार की देर शाम खाना खाने के बाद मां एव भाईयो के साथ रात्रि में सोई 6 वर्षीय बालिका का शव भोर करीब तीन बजे घर से 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित चांदा तालाब में तैरता हुआ मिला था। घटना के ही दिन मृतक बालिका के परिजनों द्वारा पड़ोस के ही अजय कुमार गौतम पुत्र पूर्णमासी पर घटना को अंजाम दिये जाने का शक जाहिर किया था

पुलिस हिरासत मे लिये अजय ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि रविवार की मध्यरात्रि गुज़रनपुरवा निमंत्रण में गया था वापस आया तभी लघुशंका के लिए निकली बालिका को दबोच कर पडोस में ही स्थित मेंथा टँकी के पास ले गया परन्तु गांव के करीब होने के कारण शोर मचाने पर तालाब के किनारे ले जाकर कुकर्म का प्रयास किया तथा राज छिपाने के लिए उसी की बनियान से मुँह दबाकर हत्या कर दी और शव को ले जाकर तालाब में फेंक दिया उसी दौरान उसकी आंख में लकड़ी लग गई थी ।

【 ऐसे हुआ कुकर्म और हत्या का खुलासा 】
ग्रामीणों के मुताबिक घटना के बाद जब गांव के सभी लोग लापता बालिका की तलाश कर रहे थे तब अभियुक्त अपने घर पर मौजूद था तथा जब लोग उसके घर पहुँचे तब वह कहने लगा कि हमने हत्या नही की है जिससे शक के घेरे में आये अजय को तत्काल पुलिस ने हिरासत में लिया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो अजय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी  Read More नाले की निकासी न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी 

【 दो बार हो चुकी है गुंडा एक्ट की कार्यवाही 】
सात वर्षीय अबोध बालिका के साथ कुकर्म कर हत्त्या करने वाले अभियुक्त अजय गौतम पुत्र पूर्णमासी पर सफदरगंज पुलिस 29 अगस्त 2018 एव 29 अगस्त 2020 में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर चुकी है नशे का आदी होने के कारण कई बार महिलाओं से दुर्व्यवहार करने पर कार्यवाही की गयीं है। अभियुक्त ने तीन शादियां की है वर्तमान समय की पत्नी अभियुक्त की गलत हरकतों के कारण बीते समय मे अपने मायके में रह रही है।

थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ Read More थारू जनजाति के बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel