शौचालय मानक के अनुसार ना बनने पर एकलव्य छात्र सेवा समिति ने दिया ज्ञापन

शौचालय मानक के अनुसार ना बनने पर एकलव्य छात्र सेवा समिति ने दिया ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात एकलव्य छात्र सेवा समिति ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच कराने की मांग की। तिलहर बस अड्डे का शौचालय चालू होने से पहले ही बैठ गया। शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम तिलहर द्वारा बस अड्डे पर बनवाया गया शौचालय चालू होने से पहले ही टैंक ध्वस्त हो गया मामले में भ्रष्टाचार का आरोप

स्वतंत्र प्रभात

एकलव्य छात्र सेवा समिति ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच कराने की मांग की।

तिलहर बस अड्डे का शौचालय चालू होने से पहले ही बैठ गया।

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम  तिलहर द्वारा बस अड्डे पर बनवाया गया शौचालय चालू होने से पहले ही टैंक ध्वस्त हो गया मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एकलव्य छात्र सेवा समिति ने ज्ञापन सौंपा l  आपको बता दें कि नगर के मोहल्ला मौजमपुर स्थित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशन पर पिछले कई वर्षों से शौचालय निर्माण की मांग को लेकर एकलव्य छात्र सेवा समिति सहित दर्जनों सामाजिक राजनैतिक संगठनों व नगर वासियों द्वारा आंदोलन किया गया था,  पूर्व में जब तत्कालीन परिवहन मंत्री तिलहर बस अड्डे पर आए थे एकलव्य छात्र सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष आनंद यादव ने तब भी इस मुद्दे को जोर-शोर के साथ उठाकर एआरएम को ज्ञापन सौंपा था l

कई बार हुए प्रयासों के चलते जैसे-तैसे इस तिलहर बस अड्डे पर शौचालय के निर्माण कार्य को वर्ष 2019 में मंजूरी मिल सकी और यह निर्माण दिसंबर माह में बनकर तैयार भी हो गया था l परिवहन निगम की हीलाहवाली के चलते इस शौचालय का सार्वजनिक रूप से आरंभ अभी तक नहीं हो सका परंतु हाल ही में हुई बारिश में इस शौचालय में भ्रष्टाचार की पोल जरूर खुली है, तिलहर बस अड्डे पर बने शौचालय का टैंक यात्रियों को समर्पित होता उससे पहले ही चारों तरफ से टैंक धंसने लगा इतना ही नहीं टैंक की एक तरफ की पूरी दीवार भी ध्वस्त हो गई है l

ऐसे में जानकारी होने पर एकलव्य छात्र सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष आनंद यादव के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने पहले इसका निरीक्षण किया और टैंक को ध्वस्त देखकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन बस स्टेशन प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा को सौंपते हुए निर्माण में आकंठ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है l  

 बस स्टेशन प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया की हल्की बारिश में ही टैंक के चारों तरफ की मिट्टी धंसने लगी और 11 जुलाई की रात्रि को  इसकी दीवार एक तरफ से पूरी तरह ध्वस्त हो गई जिसकी सूचना सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को अगले ही दिन पत्र के माध्यम से दे दी गई थी l   वहीं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसके वर्मा ने मामले में अनभिज्ञता जताते हुए जानकारी कर कार्यवाही करने की बात कही है l    ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष आनंद यादव के साथ राकेश शर्मा एहसान अहमद जिला विधिक सलाहकार संजय मिश्रा रामदास  पप्पी अफरोज छोटेलाल राजू आदि मौजूद रहे l

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel