
विभाग की निष्क्रियता से महीनों से खराब पड़ा नलकूप
स्वतंत्र प्रभात सलेमपुर,देवरिया।विकास खंड सलेमपुर के 165 नम्बर नलकूप महीनों से खराब पड़ा है।लेकिन महीनों से विभाग कोई खबर नही ले रहा जबकि इसकी शिकायत किसानों ने सम्बंधित अधिकारी से अनेक बार कर चुके हैं।नलकूप के आसपास खाली पड़े जगह पर लोग अतिक्रमण का जाल फैला रखें हैं।नालियां ध्वस्त हो चुकी है।जगह जगह टूटी व
स्वतंत्र प्रभात
सलेमपुर,देवरिया।विकास खंड सलेमपुर के 165 नम्बर नलकूप महीनों से खराब पड़ा है।लेकिन महीनों से विभाग कोई खबर नही ले रहा जबकि इसकी शिकायत किसानों ने सम्बंधित अधिकारी से अनेक बार कर चुके हैं।नलकूप के आसपास खाली पड़े जगह पर लोग अतिक्रमण का जाल फैला रखें हैं।नालियां ध्वस्त हो चुकी है।जगह जगह टूटी व भर चुकी नालियों के सफाई व मरम्मत के लिए विभाग से किसानों द्वारा अर्जी लगायी गयी
लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों पर इसका कोई असर नही दिखता।इस नलकूप से गुमटही,चकरवां बहोरदास,भीमपुर के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं।लेकिन महीनों से खराब पड़े नलकूप व टूटी नालियों के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।लोग धान की रोपाई करने के लिए पम्पिंगसेट महंगे रेट पर सिंचाई करने को मजबूर रहे।आसपास की मिट्टी कुछ इस तरह की है कि अधिक देर तक पानी इन खेतों में नही रुकता।महीनों से ट्रांसफार्मर से ट्यूबेल तक जाने वाला केविल भी जला पड़ा है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते अभी तक बदला नही जा सका है।केविल बदलने के लिए अनेक बार लोग विभाग को सूचना दे चुके हैं लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात निकला है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List