
भीटी तहसील के कानूनगो सुखदेव है बेलगाम,आदेश का नही रखते कोई मायने
अम्बेडकर नगर भीटी भीटी तहसीलदार व एसडीएम भीटी का आदेश कानूनगो सुखदेव को कोई मायने नहीं रखता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी तहसील अंतर्गत महरुआ थाना क्षेत्र के जटाशंकर चतुर्वेदी ने भीटी तहसील में तहसीलदार गौरव सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें तहसीलदार गौरव सिंह ने साफ अक्षरों में रास्ते के अवरुद्ध
अम्बेडकर नगर
भीटी
भीटी तहसीलदार व एसडीएम भीटी का आदेश कानूनगो सुखदेव को कोई मायने नहीं रखता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी तहसील अंतर्गत महरुआ थाना क्षेत्र के जटाशंकर चतुर्वेदी ने भीटी तहसील में तहसीलदार गौरव सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें तहसीलदार गौरव सिंह ने साफ अक्षरों में रास्ते के अवरुद्ध
को लेकर के तत्काल राजस्व टीम के साथ पुलिस बल के साथ व रास्ता पटवाने के लिए आदेश दिया था। जिससे जटाशंकर के विपक्षी संतराम राजित राम आदि लोगों ने रास्ते पर भैंस बांधकर गड्ढा कर दिए हैं। तथा रास्ते को अवरूद्ध किया है।इस बावत तहसीलदार भीटी गौरव सिंह ने सुखदेव राजस्व निरीक्षक को
आदेशित किया था।लेकिन उस आदेश की सुखदेव धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि 15 मई का आदेश है और आज 15 जून हो रहा है।उस आदेश का पालन कानूनगो नहीं कर रहे हैं। छोटी-छोटी समस्या को लेकर बाद में वही बड़ी घटना का रूप ले लेती है। वही तहसीलदार गौरव सिंह ने सुखदेव को बुला करके कहा कि चकरोड का अतिक्रमण टीम और पुलिस बल द्वारा तत्काल प्रभाव
से हटाया जाए वही थानाध्यक्ष शंभूनाथ ने बताया कि हमारे पास कानूनगो या लेखपाल ऐसी कोई बात नहीं किए है नहीं तो मेरे पास पुलिस बल पर्याप्त है।ऐसी स्थिति में कानूनगो भीटी तहसील सुखदेव का कारनामा बहुत जगह छोटे-छोटे झगड़ों को बड़ी घटना का अंजाम दिलवाती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List