
प्रवासियों को राशन किट उपलब्ध कराते हुए वाहन के माध्यम से उनके गांव भेजा जाये:- पुलकित खरे
हरदोई श्रीराम स्वरूप पटेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलग्राम में संचालित क्वाइंटाइन सेंटर के निरीक्षण में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने वहां आये हुए प्रवासासियों, सफाई एवं भोजन व्यवस्था, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, लेखपाल एवं कानूनगों आदि कर्मचारियों के बारे में उप जिलाधिकारी बिलग्राम से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि क्वाइंटाइन किये गये लोगों के सैम्पल जांच में
हरदोई
श्रीराम स्वरूप पटेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलग्राम में संचालित क्वाइंटाइन सेंटर के निरीक्षण में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने वहां आये हुए प्रवासासियों, सफाई एवं भोजन व्यवस्था, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, लेखपाल एवं कानूनगों आदि कर्मचारियों के बारे में उप जिलाधिकारी बिलग्राम से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि क्वाइंटाइन किये गये लोगों के सैम्पल जांच में निगेटिव आने पर उन्हें राशन किट उपलब्ध कराते हुए
वाहन के माध्यम से उनके गांव भेजा जाये और किसी प्रवासी को पैदल न जाने दें।जिलाधिकारी ने कहा कि क्वाइंटाइन सेंटर आने वाले सभी प्रवासियों के कमरों में पेयजल हेतु घड़े रखवायें ताकि पानी पीने के लिए बार-बार कमरों से बाहन न निकलें और समय पर नाश्ता, चाय एवं गुणवत्ता परक भोजन दिया जाये और दोपहर के समय प्रवासियों को नींबू शर्बत, खीरा, ककड़ी एवं केला आदि भी दें तथा छोटें बच्चों को दूध उपलब्ध करायें।
उन्होने कहा क्वाइंटाइन सेंटर पर 24 घंटे नोडल अधिकारी, चिकित्सक, लेखपाल, पुलिस कर्मी एवं सफाई कर्मचारी आदि अपनी डियुटी निर्धारित पाली के अनुसार समय पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम कपिल देव यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहीं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List