संस्था एक पहल ने युवा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में किया वृक्षारोपण

संस्था एक पहल ने युवा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में किया वृक्षारोपण

झारखंड संवाददाता निहाल कुमार साह संस्था एक पहल ने युवा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में समाज के सहयोग से वृक्षारोपण किया । स्वामी विवेकानंद के कहे कथन “मैं उस प्रभु का सेवक हूँ जिसे अज्ञानी लोग मनुष्य कहते हैं” को आत्मसात करते हुए संस्था हमेशा दीन दुखिया , जरूरतमंदों के सेवा में तत्पर

झारखंड संवाददाता निहाल कुमार साह


संस्था एक पहल ने युवा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में समाज के सहयोग से वृक्षारोपण किया । स्वामी विवेकानंद के कहे कथन “मैं उस प्रभु का सेवक हूँ जिसे अज्ञानी लोग मनुष्य कहते हैं” को आत्मसात करते हुए संस्था हमेशा दीन दुखिया , जरूरतमंदों के सेवा में तत्पर रहती है । आज जहाँ तमाम लोग अपने अपने तरीके से युवा दिवस मना रहे हैं वहीं संस्था एक पहल उस जगह को चमन बनाने में व्यस्त हैं जहां दीन दुखिया अपना इलाज कराने पहुंचते हैं । इससे पूर्व भी संस्था एक पहल ने ब्लड बैंक एवं कई चौक चौराहे को सौन्दर्यीकृत की थी ।

विदित हो कि पाकुड़ सदर अस्पताल को हरेक तरह से स्वस्थ एवं सुंदर बनाने में तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान भी दिनरात परिश्रम करते दिख जाते हैं । हालांकि संस्था एक पहल ने अशोक पेड़ की व्यवस्था समाज के ही कुछ लोगों से प्राप्त किया जिनमे समाजसेवी एवं व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह , कांग्रेस मीडिया प्रभारी नलिन मिश्रा आदि शामिल हैं । इस बावत संस्था के अध्यक्ष गुंजन साहा ने कहा समाज के सहयोग से ही हम इस तरह के रचनात्मक कार्यों को कर पा रहे हैं  और मेरे निवेदन पर हमेशा समाज का सहयोग प्राप्त होता आया है

वहीं सचिव नीरज मिश्रा ने कहा हमारी संस्था दीनहीन की मदद को लेकर हमेशा खड़ी रहती है । हमारा मानना है कि एक गरीब , दीन हीन को भी साफ सुथरा हरियाली भरे माहौल में इलाज की सुविधा मिल सके इसके लिए हमलोग एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं । सिविल सर्जन ने एक पहल के इस रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की । मौके पर संस्था एक पहल के सदस्य एवं अस्पताल कर्मी उपस्थित थे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel