गेहूं की फसल पर नैनो फर्टिलाइजर्स का ड्रोन द्वारा छिड़काव का किया गया सजीव प्रदर्शन

गेहूं की फसल पर नैनो फर्टिलाइजर्स का ड्रोन द्वारा छिड़काव का किया गया सजीव प्रदर्शन

गेहूं की फसल पर नैनो फर्टिलाइजर्स का ड्रोन द्वारा छिड़काव का किया गया सजीव प्रदर्शन


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अम्बेडकरनगर।कृषि विज्ञान केंद्र पाती के प्रक्षेत्र पर गेहूं की फसल पर नैनो फर्टिलाइजर्स का ड्रोन द्वारा छिड़काव का सजीव प्रदर्शन किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एवं गरुड़ एयरोस्पेस, चेन्नई के निर्देशन में इंजीनियर फक्खरूद्दीन एवं इंजीनियर मनोज  सुब्रमण्यम के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र भारतीय के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. रामजीत के नेतृत्व एवं वरिष्ठ पशु पालन वैज्ञानिक डॉ. विद्या सागर, फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार एवं फार्म मैनेजर डॉ. सतीश कुमार सिंह यादव के कुशल संचालन में गेहूं के प्रक्षेत्र पर नैनों नाइट्रोजन, जिंक एवं पोटाश का ड्रोन द्वारा  छिड़काव का सजीव प्रदर्शन आयोजित किया गया।

 केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. रामजीत नें  बताया कि उक्त ड्रोन द्वारा एक बार बैटरी चार्ज होने पर २ से 3 एकड़ पर छिड़काव किया जा सकता है तथा इस ड्रोन द्वारा 1 एकड़ फसल  क्षेत्र में तरल उर्वरक एवं पेस्टिसाइड के छिड़काव में 10 मिनट ड्रोन तकनीक द्वारा समय लगता है।भविष्य में उक्त ड्रोन की उपलब्धता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं उक्त गरुड़ एयरोस्पेस कंपनी के द्वारा देश के कृषि विज्ञान केंद्रों एवं कृषि से संबंधित अन्य संस्थानों में प्रदर्शन हेतु उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।

उक्त सजीव प्रदर्शन के अवसर पर क्षेत्र के जागरूक कृषक सेमरी गांव के रविंद्र प्रताप सिंह, परशुराम वर्मा, उमरपुर के आत्माराम मौर्य, तिलकधारी प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, नारायनपुर के रमाशंकर मौर्य सहित कुल 32 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने सजीव प्रदर्शन को देखा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel