
पेड़ों की अवैध कटान कटाने में माहिर कुमारगंज रेंजर हटे
यही नहीं बीते सोमवार को नवागत एसडीओ सुदर्शन अचानक रेंज कार्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए थे
स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या।
कुमारगंज रेंज कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात पीयूष श्रीवास्तव को आखिरकार शासन ने शिकायतों के बाद हटा दिया है। समूचे जनपद में हरे भरे पेड़ों की अवैध कटान कराने को लेकर मशहूर एवं रेंज कार्यालय पर सप्ताह में मात्र एक दिन ही आने वाले वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ क्षेत्र से शिकायतों की झड़ी लग गई थी।
प्रभागीय वन अधिकारी वन प्रभाग अयोध्या दिव्या सहित नवागत एसडीओ सुदर्शन से क्षेत्रवासी लोगों सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर्मियों द्वारा अवैध कटान की शिकायतें आए दिन की जा रही थी और मीडिया द्वारा अवैध कटान के मामलों को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया जा रहा था।
यही नहीं बीते सोमवार को नवागत एसडीओ सुदर्शन अचानक रेंज कार्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए थे जहां वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव बिना किसी सूचना के नदारद मिले थे। दूरभाष पर संपर्क होने के बाद उन्होंने तबीयत खराब होने का हवाला दे दिया था औचक निरीक्षण से घबराए पियूष मोहन श्रीवास्तव मंगलवार को रेंज कार्यालय पहुंच गए थे। यही नहीं अवैध कटान की शिकायत क्षेत्रवासी लोगों द्वारा एसीएफ अनिरुद्ध पांडे से भी की गई थी। अवैध कटान की शिकायतें सुन सुन कर प्रभागीय वन अधिकारी सहित वन मंत्री आजिज आ गए थे।
शिकायतों की लंबी फेहरिस्त खो जाने के बाद आखिरकार शासन ने मामले का संज्ञान लिया और विभाग के दागी रेंजर पीयूष मोहन श्रीवास्तव को कुमारगंज रेंज से हटाते हुए उनका ट्रांसफर पीलीभीत जनपद कर दिया है। हालांकि अभी उनके संरक्षण में अवैध कटान कराने का सरगना वन दरोगा उत्कर्ष श्रीवास्तव के खिलाफ कोई प्रभावी विभागीय कार्यवाही नहीं हो सकी है। केवल स्पष्टीकरण मांगे तक ही कार्यवाही सिमट कर रह गई है। अब देखना है कि शासन दवा विभाग के उच्चाधिकारी अवैध कटान कराने के मुख्य आरोपी वन दरोगा उत्कर्ष श्रीवास्तव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List