जनपद मे 131 टीमें कर रही गन्ने का सर्वे

जनपद मे 131 टीमें कर रही गन्ने का सर्वे

1970 गन्ना ग्रामो मे यह टीमें गन्ना सर्वे करेगी l अब तक 184 ग्रामो का 9280 हे सर्वे पूर्ण कर लिया गया है । शाहजहांपुर। जनपद के गन्ना किसानो के खेतो का सर्वे कार्य चीनी मिलो एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा किया जा रहा हैँ l 1970 गन्ना ग्रामो मे यह टीमें गन्ना सर्वे करेगी

1970 गन्ना ग्रामो मे यह टीमें गन्ना सर्वे करेगी l

अब तक 184 ग्रामो का 9280 हे सर्वे पूर्ण कर लिया गया है ।

शाहजहांपुर। 
जनपद के गन्ना किसानो के खेतो का सर्वे कार्य चीनी मिलो एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा किया जा रहा हैँ l 1970 गन्ना ग्रामो मे यह टीमें गन्ना सर्वे करेगी l अब तक 184 ग्रामो का 9280 हे सर्वे पूर्ण कर लिया गया है lजनपद के किसानो से अनुरोध हैँ कि वह खेत पर उपस्थित रहकर अपने बोये गये गन्ने के खेतो का सर्वे अवश्य करा ले l
                  इस वर्ष कोविड 19 महामारी से काफ़ी कर्मचारी प्रभावित हुए हैँ तथा सभी खेतो का सर्वे करा पाना कठिन होने के कारण अपर मुख्य सचिव  संजय आर भूसरेड्डी  ने केवल पौधे गन्ने का सर्वे कराने के निर्देश दिये है lइसलिए गत वर्ष बोये गए गन्ने के खेत जो वर्तमान मे पेड़ी गन्ने मे परिवर्तित हो गये है को सर्वेक्षण के दौरान केवल सत्यापित किया जायेगा l तथा पेड़ी गन्ने के ऐसे खेत जो मौके पर उपलब्ध नहीं है उनको डिलीट कर दिया जायेगा l  इस बार घोषणा पत्र भरने के किसानो को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा और न ही समिति के चक्कर लगाने पडेगे l अबकी बार घोषणा पत्र ऑनलाइन भरे जायेगे l
             अपर मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये है कि इस वर्ष रेड रॉट बीमारी से प्रभावित गन्ना किस्म को 0238 का सर्वे ना किया जायेl इसके लिये प्रभावित क्षेत्रफल को ERP मोडूअल मे रेड फ्लैग किया जायेगा ताकि उन खेतो का सर्वे एवं पर्ची न जारी हो सके और रेड रोड बीमारी पर रोक लगायी जा सके l जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel