स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी - डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

Ambedkarnagar Swatantra Prabhat Picture
Published On

अम्बेडकर नगर।

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

जिलाधिकारी ने बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं/ गतिविधियों यथा- जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आशा एवं लाभार्थी भुगतान, परिवार नियोजन, बायोमेडिकल वेस्टेज निस्तारण आदि गतिविधियों की गहन समीक्षा की।

 जिलाधिकारी /अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा माह फरवरी के आगामी दिवसों में संचालित होने वाले कार्यक्रमों यथा- राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम, एम०डी०ए० तथा एम०आर० (मिजिल्स रूबेला) कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बसखारी ब्लाक के किछौछा में एच0आई0वी0 जॉच हेतु विशेष कैम्प आयोजित किये जाने, टीकाकरण कार्यक्रम में ओवर डियू समाप्त करने हेतु योजना बनाये जाने के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर स्थापित निजी चिकित्सा इकाईयों को एच0एम0आईएस0 पोर्टल पर मैप कराने हेतु निर्देशित किया, जिससे चिकित्सालयों में दी जाने वाली सेवाओं की फीडिंग एच0एम0आईए0 पोर्टल पर की जा सके। जिलाधिकारी ने जनपद में आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनाये जाने हेतु नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि योजनाबद्ध तरीके से अतिशीघ्र पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनाकर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत समय से लाभार्थियों एवं आशा के भुगतान से सम्बन्धित एक माह की कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत भुगतान कराये जाने हेतु निर्देशित किया ।

अनपरा में मनी कर्पूरी ठाकुर की  जयंती Read More अनपरा में मनी कर्पूरी ठाकुर की जयंती

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शैवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, कोषाधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित ब्लाकों के अधीक्षक एवं अन्य उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन Read More राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें