इफको द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

ब्यूरो प्रयागराज। आज दिनांक 30-01-2026 को जनपद प्रयागराज माघ मेला 2026 के काली मार्ग में स्थित शक्ति सेवा संस्थान में सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन इफको द्वारा किया गया।
 
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य कार्यालय से राज्य विपणन प्रबंधक यतेंद्र तेवतिया जी, प्रयागराज डी एम श्री मनीष कुमार वर्मा जी, क्षेत्र प्रबंधक इफको प्रयागराज अक्षय पाण्डेय जी, इफको फूलपुर कार्डेट प्रधानाचार्य  डी के सिंह  एवं क्षेत्र प्रतिनिधि इफको प्रयागराज अमित सिंह , इफको एम सी से अरविंद द्विवेदी की उपस्थिति में साधु संत एवं गरीब जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया।
 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एस एफ ए प्रयागराज अमित कुशवाहा, हॉट स्पॉट एस एफ ए वीरेंद्र कुमार पटेल, एक्वा एग्री एस एफ ए आनंद पटेल, अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें