कलेक्ट्रेट में अनुशासन पर सख्ती: औचक निरीक्षण में 38 कर्मचारी गैरहाजिर

वेतन रोकने के निर्देश

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

दया शंकर त्रिपाठी

ब्यूरो प्रयागराज। जिलाधिकारी ने शुक्रवार सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिकाओं की जांच में अलग- अलग अनुभागों के कुल 38 पटल सहायक एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा स्पष्टीकरण असंतोषजनक होने की स्थिति में एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों एवं पटलों का भ्रमण कर प्रशासनिक कार्यों की स्थिति, अभिलेखों का रख-रखाव, जनसुनवाई व्यवस्था तथा कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की जांच की गई और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सभी अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से कक्षों का निरीक्षण कर कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
 
साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर एवं सभी कक्षों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने तथा पत्रावलियों के सुव्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए गए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर अभिलेख आसानी से उपलब्ध हो सकें। अभिलेख संधारण की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया और कार्यालयी अनुशासन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
 
औचक निरीक्षण में ईआरके अनुभाग की सुमन श्रीवास्तव, कृति श्रीवास्तव, कविता जैस, आरए अनुभाग के मनोज कुमार सिंह, रेखा श्रीवास्तव, जेआरके अनुभाग के अमित अग्रवाल, जेए अनुभाग के विवेक कुमार यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, लक्ष्मीशंकर यादव, मो0 कौनेन अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनुभाग के आशीष मेहरोत्रा, रज्मे हसन, जीसी अनुभाग के अब्दुर रहमान, सीआरए अनुभाग के महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मोनिका यादव, प्रतिमा श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर अनुभाग के नन्द गोपाल तिवारी, राधारमण चौधरी, अपर जिलाधिकारी नजूल अनुभाग की रंगोली श्रीवास्तव, आफशीन इस्लाम, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुभाग की रंजना मौर्य, आरआरके अनुभाग के राजेश कुमार वर्मा, लईश अहमद, मंजू श्रीवास्तव, सीमा त्रिपाठी, केशवी देवी, शिवांगी, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम अनुभाग के मनोज कुमार शर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ अनुभाग के विनोद कुमार द्विवेदी, शिकायत सेल अनुभाग के बृजेश श्रीवास्तव, सुधा, ऋचा श्रीवास्तव, भूलेख अनुभाग के राधेश्याम केसरवानी, शस्त्र अनुभाग के प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय के कमल कुमार यादव, सुजीत कुमार एवं जिलाधिकारी न्यायालय के सुनील कुमार (द्वितीय) अनुपस्थित पाए गए। 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें