रेलवे गेट में आई तकनीकी खराबी, वाहनों की लगी लाईनें

रुकी रही वर्किंग ट्रेन

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

हमीरपुर :– सुमेरपुर कस्बे से निकली कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक के रेलवे गेट संख्या 31 में दोपहर को बंद करते समय खराब हो गया। जिससे जाम लग जाने से रेलवे रूट बाधित हो गया। जिससे वर्किंग ट्रेन को 20 मिनट से ज्यादा समय तक स्टेशन में रोकना पड़ा। 
 
शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे वर्किंग ट्रेन को रागौल की तरफ जाना था। इसके लिए गेट संख्या 31 का फाटक बंद होना था। लेकिन अचानक गेट खराब हो गया। जिससे फाटक नहीं बंद हो सका। इस वजह से ट्रेन को रेलवे स्टेशन में ही रोकना पड़ा। गेटमैन ने बड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को रोक कर रेलवे रूट से हटवा कर गेट बंद किया।
इसके बाद वर्किंग ट्रेन को रागौल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक रेलवे रूट बाधित रहा। रेलपथ निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। रेलवे रूट क्यों बाधित हुआ था वह जानकारी लेकर कार्यवाही करेंगे।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें