गहमागहमी और उत्साहजनक माहौल में प्रतापगढ़ में पहले दिन वकीलों ने किया मतदान

चौथे चरण में बार काउन्सिल के चुनाव को लेकर मुख्यालय से लेकर कुण्डा व लालगंज में अधिवक्ताओं में दिखी सरगर्मी 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के चौथे चरण में चुनाव में पहले दिन प्रतापगढ़ में मतदान को लेकर वकीलों में भारी उत्साह दिखा। कचेहरी परिसर प्रत्याशियों व समर्थको के शिविरों में मौजूद अधिवक्ता अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाते दिखे। पूरा कचेहरी परिसर वकीलों के चुनाव को लेकर रंगत में चढ़ा दिखा। जिला मुख्यालय पर मतदान को लेकर 13 बूथ बनाए गए थे। यहां पहले दिन चार हजार से अधिक मतदाताओं में से पन्द्रह सौ अरसठ अधिवक्ताओं ने मतदान किया।
 
निर्वाचन प्रक्रिया की देखरेख अपर जिला जज अजय कुमार वर्मा ने किया। वहीं लालगंज आउट लाईन कोर्ट में कुल तीन सौ पन्चान्वे मतदाताओं में से एक सौ सत्तान्वे अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आउट लाइन कोर्ट कुण्डा में छः सौ तिरासी मतदाताओं में से दो सौ इक्यासी अधिवक्ताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। जिला मुख्यालय व आउट लाइन कोर्टो में मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए हेल्प लाइन भी बनायी गयी। वहीं जिला कचेहरी में गेट नंबर तीन व पांच पर भारी पुलिस बल दिखा।
 
गेट नंबर पांच से वादकारियों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के कारण मुकदमों की पैरवी में आये लोगों को भटकते भी देखा गया। लालगंज में चुनाव प्रक्रिया की देखरेख पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर जिला जज रघुवीर सिंह राठौर ने किया। यहां दो बूथ बनाये गये थे। कुण्डा दीवानी अदालत परिसर में एसीजेएम आकृति गौतम की देखरेख में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। पहले दिन के मतदान में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने से देर शाम न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों को राहत में देखा गया।
 
जिला मुख्यालय पर जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष इंद्रभाल मिश्र, जूनियर बार एसोसिएशन के महामंत्री विवेक त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा आदि मतदान प्रक्रिया का परिसर में घूम घूम कर जायजा लेते दिखे।
 
आज शनिवार को भी दूसरे दिन जिला मुख्यालय के साथ पट्टी व कुण्डा में बार काउन्सिल आफ उत्तर प्रदेश को लेकर अधिवक्ता मतदान करेंगे। वहीं पहले दिन का चुनाव शाम पांच बजे सम्पन्न होने के बावजूद देर शाम तक कचेहरी अधिवक्ताओं व समर्थकों से गुलजार दिखी। प्रत्याशी व उनके समर्थक भी अपने अपने शिविरो में पहले दिन के मतदान को लेकर अपने पक्ष मे संभावित मतदान को लेकर गुणा भाग में मशक्कत करते दिखे।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें