हैदराबाद थाना क्षेत्र मे हुई 2.50 लाख की लूट का सफल अनावरण

वादी के वाहन छोटा हाथी के आगे गाडी लगाकर मारपीट करते हुए ढाई लाख रुपये से भरा बैग लूट कर इमलिया रोड की तरफ सडक से होकर भाग गये

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

गोला गोकर्णनाथ खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी अमित कुमार राय व क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में थानाध्यक्ष थाना हैदराबाद सुनील मलिक के नेतृत्व में विगत दिनांक 19.1.2026 को समय रात्रि करीब 8.30 बजे गोला बाकेगंज रोड पर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल पुत्र रामेश्वर दयाल अग्रवाल नि0ग्रा0 बाकेगंज ,थाना मैलानी,जिला-खीरी जो कस्बा गोला स्थित अपनी दुकान से वाहन संख्या UP 31AT 7476 TATA ACE (छोटा हाथी )  में अपने तीन अन्य स्टाफ के लोगो से साथ बाकेगंज जा रहे थे।
 
रास्ते में सरकारपुर चौराहे के समीप  अज्ञात कार सवार बदमाशो द्वारा  वादी के वाहन छोटा हाथी के आगे गाडी लगाकर मारपीट करते हुए ढाई लाख रुपये से भरा बैग लूट कर इमलिया रोड की तरफ सडक से होकर भाग गये जिसके  सम्बन्ध में वादी राजेन्द्र अग्रवाल उपरोक्त द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर  मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके पश्चात घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार थाना स्तर पर टींम का गठन किया गया था तथा घटना के खुलासे हेतु जनपदीय स्वाट एंव सर्विलांस टीम को लगाया गया था।
 
जो कि दिनांक 30.01.2026 को थाना हैदराबाद पुलिस टीम व स्वाट एंव सर्विलांस टीम के द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में प्रयुक्त की गयी कार में सवार 05 अभियुक्तगणों 1. अंकित गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मो0 सर्वोद्य नगर थाना गोला जनपद खीरी 2. हरिओम गुप्ता पुत्र रामसागर निवासी कस्बा व थाना मैगलगंज जनपद खीरी हाल पता 206/4 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ उम्र 27 वर्ष  3.आकाश वाल्मिकी पुत्र ओमपाल निवासी रुकनपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ उम्र 26 वर्ष
 
4. विकास उर्फ लालू कसाना पुत्र गजेन्द्र निवासी जन्देडी थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष 5.अमान पुत्र जरीफ निवासी ग्राम नंगली साधारणपुर थाना इंचोली जनपद मेरठ उम्र 21 वर्ष को घटना में प्रयुक्त की गयी मारुती एस प्रेसो कार संख्या HR38AD9696 सहित घटना में लूटे गये रुपयो में से एक लाख नौ हजार आठ सौ रुपयो व दुकान के नगद कूपन एंव वादी के आधार कार्ड  की प्रति की बरामदगी करते हुए घटना करने में प्रयोग किये गये डन्डो एंव एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया है ।
 
अभियोग की घटना को गिरफ्तार अभि0गणो के द्वारा अपने फरार साथियो अंकुर गुर्जर पुत्र मदन व पियूष पुत्र सुनील बैंसला की सहायता से  कारित किया गया है  घटना को कारित किये जाने का घटना क्रम मे गिरफ्तार अभियुक्त अंकित गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता नि0मो0 सर्वोदयनगर बांकेगज रोड थाना गोला जनपद खीरी पूर्व में वादी मुकदमा राजेन्द्र अग्रवाल की दुकान पर अपने टैम्पो से समान ढोने का काम करता था अंकित गुप्ता को मालूम था कि वादी मुकदमा राजेन्द्र अग्रवाल का मोटा व्यापार है जो बांकेगंज के रहने वाले है तथा रोजाना शाम को 10-12 लाख रुपये दुकान से अपने घर लेकर जाते है।
 
अंकित गुप्ता के द्वारा वर्तमान में मेरठ में  रहने वाले अपने साढू हरिओम गुप्ता पुत्र रामसागर गुप्ता नि0 कस्बा मैगलगंज जनपद खीरी हाल निवासी मकान 206/4  शास्त्रीनगर मेरठ के साथ मिलकर राजेन्द्र अग्रवाल के साथ घटना करने की योजना बनायी गयी हरिओम गुप्ता द्वारा अपनी योजना में अभि0गण  1 . आकाश वाल्मिकी पुत्र ओमपाल 2. विकास उर्फ लालू कसाना पुत्र गजेन्द्र 3. अमान पुत्र जरीफ 4. अंकुर गुर्जर पुत्र मदन नि0ग्रा0 कस्बा बुगरासी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर 5. पियूष पुत्र सुनील बैंसला नि0ग्रा0 सैथली  थाना जारचा जनपद गौतम बुद्धनगर को भी शामिल किया गया तय योजनानुसार दिनांक 19.01.2026 को दिन में कार संख्या HR38AD9696 एस प्रेसो द्वारा अभि0गण मेरठ से चलकर खुटार होते हुए गोला आये।
 
जहाँ पर दिन में मोहम्मदी रोड पर राईस मिल के पास अंकित गुप्ता कार सवार अभियुक्तो से मिलने के लिये आया जहाँ पर सभी की आपस में बातचीत होकर शाम के समय बांकेगंज जाते समय राजेन्द्र अग्रवाल के पैसे छीनने की योजना तैयार हो गयी अभि0 अंकित गुप्ता के द्वारा रैकी करते हुए वादी मुकदमा राजेन्द्र अग्रवाल के अपनी दुकान से निकलने की सूचना कार सवार अभि0गणो को देने का काम किया गया जैसे ही समय करीब 8.15 बजे वादी राजेन्द्र अग्रवाल अपने घर जाने के लिये अपने छोटे हाथी से निकले अंकित गुप्ता द्वारा अपने साढू हरिओम गुप्ता को सूचना दे दी गयी।
 
सूचना पर अभियुक्तो द्वारा कार को सरकारगढ चौराहे के पास छोटा हाथी के पास लगाकर कार सवार वादी मुकदमा एवं चालक के साथ  डन्डो से छोटा हाथी के शीशे तोडकर मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया गया तथा घटना करने के पश्चात इमलिया रोड से होते हुए खुटार रोड पर संसारपुर की तरफ से होते हुए अभि0गण मेरठ भाग गये थे सभी अभियुक्तगणो के हिस्से में लूटी गयी रकम मे से 33-33 हजार रुपये हिस्से में आये थे अंकित गुप्ता के हिस्से के पैसे हरिओम गुप्ता के पास थे जिसके द्वारा 13 हजार रुपये आनलाइन पैमेन्ट किये गये थे ।
 
.अभियुक्तो के द्नारा कारित की गयी लूट की इस घटना का अनावरण करने में जनपदीय स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम एंव थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एंव टैक्निकल सर्विलांस तथा सटीक मुखबिरी के सहायता से घटना का शीघ्र तथा सफल अनावरण किया गया है तथा  अभियुक्तो द्वारा लूटी गयी धनराशि एंव घटना में प्रयुक्त कार एंव प्रयुक्त किये गये डन्डे व तमंचा कारतूस तथा दुकान से सम्बन्धित नकद कूपन  व वादी का आधार कार्ड की एक प्रति आदि की बरामदगी की गयी है ।
 
घटना के अनावरण में शामिल रही स्वाट टीम व सर्विलान्स टीम मेउप निरीक्षक जयप्रकाश यादव प्रभारी स्वाट टीम आरक्षी मनीष यादव, सत्यप्रकाश, ओम मिश्रा, गोल्डन, सिकन्दर चौधरी, विकास चौहान, अरुण कुमार, मेहताब आलम, शरद शुक्ला व हेड कांस्टेबल संजय कुमार व हैदराबाद पुलिस टीम उप निरीक्षक सन्तपाल सिंह राठौर, हेमन्त कटियार, जयनरायण यादव व आरक्षी दीपक वर्मा, नीरज कुमार, आकाश यादव, प्रेमशंकर  रवि कुमार, धर्मेन्द्र कुमार थाना हैदराबाद प्रमुख रूप से खीरी सामिल रहे।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें