Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Sandeep Kumar  Picture
Published On

Kal Ka Mausam: अगले 24 घंटे के भीतर उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर अगले तीन दिनों तक देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 30 जनवरी की रात से 2 फरवरी तक लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान पूरी घाटी में शीतलहर और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना रह सकता है।

मैदानी राज्यों में भी बदलेगा मिजाज
आईएमडी का कहना है कि 31 जनवरी की शाम से पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी राज्यों में भी मौसम करवट लेगा। शनिवार से सोमवार तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे और शीतलहर के चलते सर्दी का असर और बढ़ेगा। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश हो सकती है।

राजस्थान का मौसम

राजस्थान में शनिवार से बादल छाए रहेंगे। जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, शेखावटी, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। 2 फरवरी तक जारी रहने वाले इस सिस्टम के कारण घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी परेशान कर सकती है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4°C, सिरोही 4.5°C, अलवर 5°C, गंगानगर 6°C और फतेहपुर में 5.2°C तक गिरने की संभावना है। कुछ इलाकों में पाला पड़ने की भी आशंका जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर का हाल

दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे मौसम साफ रहने के बाद 31 जनवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ेगा। आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिन तक मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7°C और अधिकतम 19–20°C के आसपास रह सकता है। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। मौसम साफ होने के बाद वायु गुणवत्ता फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है, जहां AQI 320 के आसपास दर्ज किया गया है।

Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम, देखें पूर्वानुमान Read More Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम, देखें पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में 1 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 3 फरवरी तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान सर्द हवाएं चलेंगी और सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

New Highway: यूपी-बिहार में बनेगा ये नया फोरलेन हाईवे, 5311 करोड़ रुपये की आएगी लागत Read More New Highway: यूपी-बिहार में बनेगा ये नया फोरलेन हाईवे, 5311 करोड़ रुपये की आएगी लागत

बिहार में येलो अलर्ट

बिहार के पटना, बेतिया, बगहा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं और ठनका गिरने की चेतावनी दी है। अगले दो दिनों तक मौसमी गतिविधियों के चलते तापमान में गिरावट आएगी और अधिकांश जिलों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट में फांसी की जगह मौत की सजा के लिए अन्य विकल्प पर हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित Read More सुप्रीम कोर्ट में फांसी की जगह मौत की सजा के लिए अन्य विकल्प पर हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित

About The Author

Sandeep Kumar  Picture

imskarwasra@gmail.com

संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें