वीडियो कांफ्रेंसिंग भवन में 30-31 जनवरी को होगा मतदान

यूपी बार काउंसिल सदस्य के 25 पदों के लिए 333 प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

सोनभद्र जिले से एक महिला समेत तीन लोग हैं प्रत्याशी

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य के 25 पदों के लिए सोनभद्र में 30 व 31 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। कुल 333 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें एक महिला समेत तीन प्रत्याशी सोनभद्र के हैं। सोनभद्र जिले के कुल 1620 सीओपी धारक वकील मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिसमें 1348 वकील मतदाता जनपद न्यायालय सोनभद्र परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग भवन में मतदान करेंगे, जबकि 272 वकील मतदाता दुद्धी में मतदान करेंगे। 

विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, सोनभद्र/ पीठासीन अधिकारी निर्वाचन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, सोनभद्र आबिद शमीम ने अवगत कराया है कि यूपी बार काउंसिल सदस्य 25 पदों के लिए कुल 333 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिसके लिए सोनभद्र जिले में 30 व 31 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। सोनभद्र जिले में कुल 1620 सीओपी धारक वकील मतदाता हैं जो मतदान में हिस्सा लेंगे। जिसमें सर्वाधिक 1348 वकील मतदाता जनपद न्यायालय परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग भवन में तथा 272 वकील मतदाता दुद्धी में मतदान करेंगे।

धूमनगंज थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला, युवक शमशाद की हत्या Read More धूमनगंज थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला, युवक शमशाद की हत्या

बता दें कि अबकी बार यूपी बार काउंसिल सदस्य 25 पदों के लिए कुल 333 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें सोनभद्र जिले के तीन प्रत्याशी क्रमशः राकेश शरण मिश्र एडवोकेट, विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट जो वर्तमान में सदस्य हैं के साथ ही सुषमा यादव एडवोकेट शामिल हैं। अबकी बार विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा स्थानीय प्रत्याशियों के पक्ष में प्रथम, द्वितीय व तृतीय मत देने का मुंड दिख रहा है।

पुलिस लाइन चुर्क में 'ब्लैकआउट मॉक ड्रिल' से परखी गई सुरक्षा व्यवस्था Read More पुलिस लाइन चुर्क में 'ब्लैकआउट मॉक ड्रिल' से परखी गई सुरक्षा व्यवस्था

हालांकि वाराणसी के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वर्तमान सदस्यगण श्रीनाथ त्रिपाठी व हरिशंकर सिंह , लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वर्तमान सदस्य जयनारायण पांडेय, राकेश पाठक, प्रयागराज के अधिवक्ता एवं वर्तमान सदस्य देवेंद्र मिश्र नगहरा, अरुण कुमार त्रिपाठी, पांचूराम मौर्य, परेश मिश्र आदि को सोनभद्र से हमेशा प्रथम व द्वितीय वरीयता का मत मिलता रहा है, जिन्हें भी उम्मीद है कि मत जरूर मिलेगा। अब देखना है कि विद्वान वकील मतदाता पुराने सदस्यों पर भरोसा जताते हैं या स्थानीय प्रत्याशियों अथवा नए प्रत्याशियों पर भरोसा जताते हैं।

प्रयागराज में 24 जनवरी,  को होगा ब्लैकआउट Read More प्रयागराज में 24 जनवरी,  को होगा ब्लैकआउट

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें