राजनीति
डम्फर की टक्कर से दो मेलार्थी गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर
गोण्डा। कोटवा धाम से दर्शन कर लौट रहे मेलार्थियों के साथ थाना खरगूपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पिपरा बाजार चौकी अंतर्गत पिपरा चौबे के रामबाजार कस्बा, आर्य नगर–गोकरननाथ शिवाला रोड पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रहे डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में राधेश्याम पुत्र सुखराम तथा राजकुमार पुत्र देवी प्रसाद निवासी मल्हीपुर गौरा चौराहा, बलरामपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला मुख्यालय भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में पिपरा चौकी प्रभारी शशांक मौर्या ने बताया कि कोटवा धाम से मेलार्थी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे। पिपरा चौबे के रामबाजार कस्बा के पास कुछ देर के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकी हुई थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डम्फर ने एक ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रॉलियां आपस में भिड़ गईं, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। डम्फर चालक को भी चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए भेजा गया है और विधिक जांच की जा रही है।

Comments