डॉ0 रहीमी ने जिलाधिकारी को बीते एक साल पर दी मुबारकबाद

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

प्रतापगढ़। मुख्यालय से कुंडा मार्ग पर स्थित डेरवा बाजार में रहीमी अस्पताल में प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ असलम सिद्दीकी ने जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी को जनपद में बीते उनके एक साल के बेहतर व सफल कार्यकाल पर कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर मुबारकबाद पेश किया।
 
डॉ रहीमी ने जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान कहा कि उनके कार्यभार संभालते ही धीमी पड़ी विकास की डगर में तेजी आई है और फरियादियों की शिकायतों  पर अमल करते हुए निजात मिलने लगा है।वह बेसहारों के भी हमदर्द हैं। जिलाधिकारी अवस्थी ने प्रतापगढ़ जनपद का और बेहतर बनाने के लिए आश्वस्त किया। बातचीत के दौरान पत्रकार ब्रजेश त्रिपाठी, दिनेश प्रताप सिंह,डॉ इरफान, डॉ सुल्तान अफजल अंसारी आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें