माघ मेला-2026 की छवि धूमिल करने की साजिश ।AI-Generated भ्रामक वीडियो फैलाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

माघ मेला-2026 की छवि धूमिल करने की साजिश ।AI-Generated भ्रामक वीडियो फैलाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो प्रयागराज। माघ मेला-2026 जैसे पवित्र, धार्मिक एवं राष्ट्रीय महत्व के आयोजन की गरिमा को ठेस पहुँचाने की साजिश  प्रयागराज पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है। सोशल मीडिया पर AI-Generated भ्रामक कंटेन्ट और तथ्यहीन वीडियो प्रसारित कर पुलिस व साधु-संतों की छवि धूमिल करने वाले एक अभियुक्त को साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज की टीम ने गिरफ्तार किया है। 
 
पुलिस के अनुसार माघ मेला-2026 के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार कड़ी निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान फेसबुक प्रोफाइल Deepak Mukesh Tiwari के माध्यम से AI तकनीक से तैयार किए गए भ्रामक, तथ्यविहीन और नकारात्मक कंटेन्ट के प्रसारण की जानकारी सामने आई। इन पोस्टों के माध्यम से माघ मेला की छवि खराब करने के साथ-साथ समाज में
 
आक्रोश, भय और वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया जा रहा था, जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी। जांच के बाद पुलिस ने अभियुक्त दीपक कुमार तिवारी उर्फ मुकेश कुमार तिवारी,निवासी लखनपुर, थाना मेजा,कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 39 वर्ष, को दिनांक 22 जनवरी 2026 को ग्राम लखनपुर स्थित नन्द किशोर इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक एप्पल मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसका प्रयोग भ्रामक कंटेन्ट प्रसारित करने में किया जा रहा था।
 
इस पूरी कार्रवाई में थाना मेजा, साइबर क्राइम थाना एवं साइबर सेल प्रयागराज की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि माघ मेला- 2026 को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह, पुराना वीडियो या अपुष्ट जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ने आमजन से अपील की है कि वे माघ मेला से संबंधित किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें और भ्रामक कंटेन्ट से दूरी बनाए रखें। साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel