1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में सज्जन कुमार बरी

1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में सज्जन कुमार बरी

ब्यूरो प्रयागराज। 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 22 जनवरी 2026 को एक बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को जनकपुरी और विकासपुरी इलाकों में हुई हिंसा और दंगों के एक मामले में बरी कर दिया है. यह फैसला उस समय आया है जब सज्जन कुमार पहले से ही दंगों के अन्य मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष सज्जन कुमार के खिलाफ लगे आरोपों को "संदेह से परे" साबित करने में विफल रहा है. बरी होने का मुख्य कारण के रूप में कोर्ट ने पाया कि सज्जन कुमार के खिलाफ कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं थाजो यह साबित कर सके कि वे उस समय घटना स्थल पर मौजूद थे या उन्होंने भीड़ को उकसाया था. अदालत ने टिप्पणी की कि गवाहों ने घटना के दशकों बाद सज्जन कुमार का नाम लियाजिससे उनकी गवाही पर भरोसा करना जोखिम भरा हो सकता है. सज्जन कुमार पर दंगा करने (147 IPC), समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने (153A) और आगजनी जैसे आरोपों के तहत मुकदमा चल रहा थाजिनसे उन्हें अब मुक्त कर दिया गया है।

जनकपुरी और विकासपुरी मामले की पृष्ठभूमि में 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों से जुड़ा है. 1 नवंबर 1984 को जनकपुरी में दो सिखों सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह की हत्या कर दी गई थी. जिसे जनकपुरी कांड और 2 नवंबर 1984 को विकासपुरी कांड में गुरुचरण सिंह नाम के व्यक्ति को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था. इन मामलों में 2015 में केंद्र सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नई एफआईआर दर्ज की थी. हालांकि2023 में कोर्ट ने सज्जन कुमार को हत्या (302) और आपराधिक साजिश (120B) के आरोपों से पहले ही डिस्चार्ज कर दिया थालेकिन दंगों और भीड़ को उकसाने के आरोपों पर ट्रायल जारी रहा।

इस ताजा फैसले में बरी होने के बावजूद सज्जन कुमार जेल में ही रहेंगे. इसके दो मुख्य कारण हैं. पहला दिल्ली हाई कोर्ट ने दिसंबर 2018 में राज नगर (पालम कॉलोनी) इलाके में 5 सिखों की हत्या के मामले में सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. साथ ही फरवरी 2025 में एक अन्य निचली अदालत ने उन्हें सरस्वती विहार मामले (जसवंत सिंह और उनके बेटे की हत्या) में भी दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. सज्जन कुमार फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, चालक घायल Read More तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, चालक घायल

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel