जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
विद्यालय वाहनों की सुरक्षा पर सख्त हुये डीएम, बिना फिटनेस वाहन चलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
On
प्रतापगढ़। जनपद में विद्यालयों के बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विद्यालय वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना है।
बैठक के दौरान एआरटीओ दिलीप गुप्ता द्वारा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों एवं उनके अनुपालन की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में यातायात सुरक्षा समिति का गठन अनिवार्य रूप से किया जाए तथा विद्यालयों द्वारा संचालित सभी वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र तत्काल प्राप्त किए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी विद्यालय द्वारा 15 दिनों के भीतर फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो संबंधित विभाग की टीम भेजकर वाहनों की भौतिक जांच कराई जाय और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस के किसी भी विद्यालय में वाहन संचालित न हो, इसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाय।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर विद्यालय वाहनों के परमिट, वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण की जांच की जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा से हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चिलबिला क्षेत्र में नो-एंट्री के बावजूद भारी वाहनों द्वारा सड़क किनारे लोडिंग-अनलोडिंग किए जाने से जाम की समस्या बनी रहती है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिए गए आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।बैठक में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अनुष्का शर्मा, सांसद प्रतिनिधि बीएल वर्मा, एआरटीओ दिलीप गुप्ता, ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार, ट्रान्सपोर्ट यूनियन अध्यक्ष विजय सिंह, आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
22 Jan 2026
22 Jan 2026
22 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
23 Jan 2026 20:53:16
ब्यूरो प्रयागराज। गुजरात के गृह विभाग ने गुरुवार को हाई कोर्ट को बताया कि 1 नवंबर से 31 दिसंबर, 2025...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List