सीडीओ ने कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

किसान 30 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराये-सीडीओ

सीडीओ ने कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रतापगढ़। एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत जनपद के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के प्रति जागरूक करने एवं इसके लाभ व अनिवार्यता से अवगत कराने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी डा० दिव्या मिश्रा द्वारा विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद की पाँचों तहसीलों के लिए कुल पाँच प्रचार वाहन भेजे गए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, डीसी मनरेगा संतोष कुमार सिंह एवं उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रचार वाहन हेतु नामित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे जनपद के समस्त ग्रामों में जाकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के प्रति जागरूक करें तथा अवशेष किसानों की रजिस्ट्री तैयार कराना सुनिश्चित करें। यह अभियान 23 जनवरी से लगातार पांच दिनों तक चलाया जाएगा। सीडीओ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऐसे लाभार्थियों, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं बनी है, से अपील की कि वे 30 जनवरी 2026 तक अपने नजदीकी कैम्प अथवा सहज जनसेवा केन्द्र पर आधार कार्ड, खतौनी एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें ताकि पीएम किसान योजना की आगामी किस्त का लाभ प्राप्त हो सके।
 
उप कृषि निदेशक ने बताया है कि प्रचार वाहन तहसील सदर, रानीगंज, पट्टी, लालगंज एवं कुण्डा के तहसील मुख्यालयों पर संबंधित उप जिलाधिकारी से हरी झण्डी दिखवाकर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। अभियान के दौरान लाउडस्पीकर, नुक्कड़ गोष्ठी, ग्राम पंचायतों में कैम्प, लोकगीत एवं संबोधन के माध्यम से किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लाभों की जानकारी दी जाएगी। इस कार्य हेतु तहसीलवार कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। कार्यक्रम में वीर विक्रम सिंह अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भोलानाथ सिंह वरि०प्रावि०सहा०ग्रुप-ए, अजय सिंह, विजय सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, सुरेश कुमार सिंह तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel