सत्ता में आने पर खेल नीति को मजबूत कर हर जिले में खेल संसाधन विकसित किया जाएगा - अजय राय
On
प्रतापगढ़। प्रियंका गांधी के जन्मदिन पखवारे के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय इन्दिरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट 12 जनवरी 2026 से स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में चल रहा है l समापन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय सम्मिलित हुए। प्रतापगढ़ बॉर्डर से ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फतनपुर, गौरा, रानीगंज,पृथ्वीगंज व कटरा चौराहे पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
उसके उपरान्त स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी व खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने बुके देकर,माला व शाल ओढ़ाकर मोमेंटो देकर भव्य स्वागत सम्मान किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन पखवारे में आयोजित इन्दिरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट की सराहना करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी को बधाई व शुभकामनाएँ दिए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, भाईचारे और संघर्ष की भावना पैदा करता है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज की सरकार खेल और खिलाड़ियों दोनों की उपेक्षा कर रही है। भाजपा सरकार केवल घोषणाएं करती है, जबकि जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को न तो सुविधाएं मिल रही हैं और न ही सम्मान। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर खेल नीति को मजबूत कर हर जिले में खेल संसाधन विकसित करेगी।
आगे सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से जुड़े प्रकरण यह साबित करते हैं कि मौजूदा सरकार धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और संत समाज का भी सम्मान नहीं कर रही है। सरकार की यह तानाशाही और दमनकारी नीति जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
कांग्रेस इन मुद्दों पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।इसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी व कौशाम्बी जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि प्रियंका गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित इंदिरा कप प्रतियोगिता सामाजिक एकता और युवाओं को जोड़ने का माध्यम बनी है। कांग्रेस पार्टी जनता के सवालों को पूरी मजबूती से उठाती रहेगी और जनहित की लड़ाई लगातार जारी रहेगी।
समापन अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, खिलाड़ी, आयोजक समिति के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य रूप से बशीर पहलवान,डॉ प्रशान्त देव शुक्ल, पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पति त्रिपाठी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, मनरेगा प्रभारी रवि भूषण सिंह, एमएलसी चुनाव प्रभारी मासूम हैदर, एसआईआर प्रभारी राम शिरोमणि वर्मा,इम्तियाज भवानी शंकर दुबे, मो.हुजैफ, प्रशांत सिंह प्रिंस, सुनीता पटेल, योगेश यादव, मौलाना वाहिद, विजय शंकर त्रिपाठी, मीरा देवी गौतम, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नफीस खान, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ दीपक शुक्ला,मोहम्मद वसीम, रियाज सुल्तान,अबू शमा, अरबाज आलम, शिवांशु भट्ट,फरहान प्रतापगढ़ी, मोहम्मद दिलशाद, सुरेश मिश्रा, सलमान खान, चरण सिंह यादव, रामकुमार पटेल, रविंद्र मिश्रा, मोहम्मद असलम, चंद्रनाथ शुक्ला श्याम शंकर तिवारी श्यामा देवी अब्दुल रहमान रवि प्रताप सिंह राधेश्याम स्वरूप कपिल ओझा अशोक सिंह, आशीष शुक्ला, राज गौतम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
22 Jan 2026
22 Jan 2026
22 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
23 Jan 2026 20:53:16
ब्यूरो प्रयागराज। गुजरात के गृह विभाग ने गुरुवार को हाई कोर्ट को बताया कि 1 नवंबर से 31 दिसंबर, 2025...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List