सोनभद्र में स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान, टोल प्लाजा मंदिर में शौचालय के लिए सालों से तड़प रहे महंत और श्रद्धालु

हनुमान मंदिर में शौचालय का अभाव, स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे जन प्रतिनिधि

सोनभद्र में स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान, टोल प्लाजा मंदिर में शौचालय के लिए सालों से तड़प रहे महंत और श्रद्धालु

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश -

एक ओर केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर और हर सार्वजनिक स्थान पर शौचालय बनवाने का दावा कर रही है, वहीं सोनभद्र के हाथीनाला टोल प्लाजा (मालूघाट) के समीप स्थित हनुमान मंदिर इस बुनियादी सुविधा से कोसों दूर है। यहाँ के महंत और दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु पिछले कई वर्षों से एक अदद शौचालय के लिए तरस रहे हैं।हाथीनाला टोल प्लाजा के ठीक बगल में स्थित हनुमान मंदिर न केवल स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है, बल्कि यह अंतरराज्यीय मार्ग पर होने के कारण राहगीरों का भी मुख्य पड़ाव है।

IMG_20260122_002212

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर 32 केंद्रों पर 1107 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच Read More प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर 32 केंद्रों पर 1107 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री बड़कू महाराज जी ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि मंदिर परिसर में शौचालय न होने के कारण उन्हें और यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं और बुजुर्ग यात्रियों के लिए यह स्थिति अत्यंत अपमानजनक और कष्टकारी है। महंत जी का कहना है कि उन्होंने मालूघाट के ग्राम प्रधान को इस समस्या से कई बार अवगत कराया है।

मकर संक्रांति पर निशा बबलू सिंह ने पेश की सेवा की मिसाल, सैकड़ों जरूरतमंदों को मिला सहारा Read More मकर संक्रांति पर निशा बबलू सिंह ने पेश की सेवा की मिसाल, सैकड़ों जरूरतमंदों को मिला सहारा

बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रधान के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त बजट दिया जाता है, फिर भी मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थान को अनदेखा किया जा रहा है। प्रधान की यह उदासीनता सीधे तौर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विफल बनाने और शासन की छवि खराब करने की कोशिश है।

सोनभद्र पुलिस का ऑपरेशन क्लीन तेल माफियाओं के गढ़ पर डबल एक्शन, चोपन और अनपरा में भारी बरामदगी Read More सोनभद्र पुलिस का ऑपरेशन क्लीन तेल माफियाओं के गढ़ पर डबल एक्शन, चोपन और अनपरा में भारी बरामदगी

श्रद्धालु दूर-दराज से आते हैं, लेकिन शौचालय न होने के कारण उन्हें खुले में जाना पड़ता है या शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। क्या एक मंदिर परिसर में मूलभूत सुविधा देना प्रधान की जिम्मेदारी नहीं है। हम शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हैं।टोल प्लाजा के पास स्थित होने के कारण यहाँ से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीर पानी और विश्राम के लिए मंदिर पर रुकते हैं।

शौचालय न होने से न केवल लोगों को परेशानी होती है, बल्कि मजबूरी में खुले में शौच जाने से आसपास के क्षेत्र में गंदगी और बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि आखिर शौचालय कब बनेगा। मंदिर के महंत, स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने अब सोनभद्र जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से सामूहिक रूप से मांग की है कि मंदिर परिसर में तत्काल सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए।

मालूघाट प्रधान की कार्यप्रणाली की जांच की जाए कि आखिर क्यों जनहित के इस कार्य को सालों से रोका गया है। अब देखना यह होगा कि सबका साथ, सबका विकास का नारा बुलंद करने वाली सरकार के अधिकारी इस मुद्दे पर कब संज्ञान लेते हैं और कब महंत व श्रद्धालुओं की यह वर्षों पुरानी समस्या दूर होती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग
ब्यूरो प्रयागराज। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नोटिस जारी किए जाने का हवाला देते हुए...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel