पडरौना : एस.आई.आर. मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का निरीक्षण

नगराध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देश पर कार्यों में लाई जाए पारदर्शिता

पडरौना : एस.आई.आर. मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का निरीक्षण

कुशीनगर।  पडरौना नगरपालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके अधिकृत प्रतिनिधि मनीष जायसवाल द्वारा एस.आई.आर. (विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण) अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों एवं बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मतदाता सूची से जुड़ी नागरिकों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संवेदनशीलता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे।
प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन, स्थानांतरण अथवा त्रुटि सुधार से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु समय रहते आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय अथवा अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें। नगरपालिका परिषद द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि जनसेवा, पारदर्शिता और जवाबदेही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अभियान को पूरी गंभीरता के साथ सफल बनाया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel