गायों की कथित निर्मम हत्या का आरोप, गौ रक्षक दल से मारपीट का आरोप 

ट्रैक्टर चालक पर कुचलने की कोशिश का दावा

गायों की कथित निर्मम हत्या का आरोप, गौ रक्षक दल से मारपीट का आरोप 

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में गायों की कथित निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। गौ रक्षक दल ने कुछ अराजक तत्वों पर मारपीट करने और ट्रैक्टर चालक द्वारा कुचलने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है।
 
गौ रक्षक दल का आरोप है कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में मृत और जिंदा गायों को एक साथ लादकर गौशाला से बाहर फेंकने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता अतुल पंडित ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया।
 
बताया गया कि इसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ अराजक तत्वों ने गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
 
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं से लिखित शिकायत देने को कहा और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने मीठापुर के ग्राम प्रधान पर भी मारपीट में शामिल होने का आरोप लगाया है।
 
फिलहाल मृत गायों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है। गौ रक्षक दल ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वे आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel