महराजगंज : वन्य क्षेत्र में तेंदुए का कहर, 16 वर्षीय किशोरी की मौत से इलाके में दहशत

वन्य क्षेत्र से सटे इलाकों में तेंदुए की आवाजाही लगातार बढ़ रही 

महराजगंज : वन्य क्षेत्र में तेंदुए का कहर, 16 वर्षीय किशोरी की मौत से इलाके में दहशत

प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने शैरुन को मृत घोषित किया

 महराजगंज ब्यूरो प्रभारी ,सर्वेश प्रताप गुप्ता 

महराजगंज । जनपद के निचलौल वन्य क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम बढ़या मुस्तकील निवासी आबिद अली की 16 वर्षीय पुत्री शैरुन की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शैरुन अपने निजी कार्य से नहर किनारे स्थित बंधे की ओर गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया और उसे अपना शिकार बना लिया।

Screenshot_2026-01-17-19-32-30-796_com.whatsapp-edit
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल किशोरी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया। हालांकि प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने शैरुन को मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में मातम का माहौल है।
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि वन्य क्षेत्र से सटे इलाकों में तेंदुए की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए की पकड़ और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel