झरियवां धाम महादेव में निकली कलश यात्रा,नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ शुरू

झरियवां धाम महादेव मंदिर के सुंदरीकरण की भिखारी बाबा ने एमएलसी विनीत सिंह से उठाई मांग

झरियवां धाम महादेव में  निकली कलश यात्रा,नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ शुरू

प्रतिदिन हो रही रामकथा और रात्रि में रासलीला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 विजयगढ़ क्षेत्र स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ ही चल रहे नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ के चौथे दिन शनिवार को मिर्जापुर/ सोनभद्र एमएलसी विनीत सिंह पहुंचे। जहां भिखारी बाबा ने उनका सम्मान किया और यज्ञ स्थल पर स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग उठाई। एमएलसी ने शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। प्रतिदिन 251 जदयू बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जा रही है, जिससे वातावरण शुद्घ रहे। इसके साथ ही प्रतिदिन हो रही रामकथा, रात्रि में रासलीला के साथ ही चल रहे विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 

IMG-20260117-WA0015

मां के निधन के बाद बंटवारे को लेकर विवाद, कमरे का ताला तोड़कर जेवरात ले जाने का आरोप Read More मां के निधन के बाद बंटवारे को लेकर विवाद, कमरे का ताला तोड़कर जेवरात ले जाने का आरोप

भिक्षुक भिखारी बाबा उर्फ जंगली दास उर्फ दीनबंधु उर्फ रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र विजयगढ़ स्थित ग्रामसभा केवटम के झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ 14 जनवरी से कलश यात्रा के बाद कलश स्थापना के साथ शुरू हो गई है। 22 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। प्रतिदिन रामकथा हो रही है। रात्रि में वृंदावन से आयी रासलीला मंडली के जरिए रासलीला तथा रोज विशाल भंडारा चल रहा है।

गायों की कथित निर्मम हत्या का आरोप, गौ रक्षक दल से मारपीट का आरोप  Read More गायों की कथित निर्मम हत्या का आरोप, गौ रक्षक दल से मारपीट का आरोप 

IMG-20260117-WA0020

प्रभारी मंत्री करेंगे त्रिदिवसीय महोत्सव का उद्घाटन  Read More प्रभारी मंत्री करेंगे त्रिदिवसीय महोत्सव का उद्घाटन

भिखारी बाबा ने बताया कि झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में पहली बार विराट रूद्र महायज्ञ हो रही है। आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, योगेश तिवारी व कौशल तिवारी के जरिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कराई जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजयगढ़ राजा चंद्र विक्रम पदम् शरण शाह हैं। विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह व राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड़ हैं। संरक्षक घोरावल विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य, छात्रशक्ति रसड़ा बलिया विधायक उमाशंकर सिंह व सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेश कुमार पाठक, हरीश अग्रवाल, भरत सिंह, अजय सिंह, सुशीला पाठक,चिंता मौर्य, किरन मोदनवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष भोला सिंह, मुख्य यजमान दिनेश सिंह मौर्य शामिल हैं।

नगवां ब्लाक के पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह, प्रधान संतोष जायसवाल, आचार्य राधेश्याम पांडेय, उषा देवी, श्री राम यादव, शांति देवी, सत्येंद्र मौर्य, दुर्गा देवी, विमला देवी, अवधराज सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, रामखेलावन, सत्यनारायण, बाबूलाल, रामसूरत, मुन्ना बाबा, मनोज केसरी, शंकर बाबा, परमानंद, शुभराम, प्रदीप आदि मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel