महराजगंज : भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप ,लेखपाल सस्पेंड

निचलौल तहसील के लेखपाल पर गिरा गाज

महराजगंज ब्यूरो

महराजगंज । निचलौल तहसील में एक हल्का लेखपाल को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाए जाने के बाद उपजिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।

 

मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर जाब कार्ड धारकों के साथ चौपाल आयोजित  Read More मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर जाब कार्ड धारकों के साथ चौपाल आयोजित 

नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड नंबर-16, सरदार पटेल नगर निवासी प्रमोद कुमार चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनके बाबा रामधनी ने अपनी भूमि के खाता बंटवारे के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 की धारा 116 के तहत निचलौल तहसील न्यायालय में वाद दायर किया था। न्यायालय ने 30 सितंबर 2025 को प्रारंभिक आदेश पारित करते हुए हल्का लेखपाल को कुर्राफाट और रंगभेदी नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया था।

छितौनी–तमकुही रोड रेल परियोजना: एक माह में किसानों को मिलेगा मुआवजा Read More छितौनी–तमकुही रोड रेल परियोजना: एक माह में किसानों को मिलेगा मुआवजा

 

आरोप है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन के लिए 28 दिसंबर 2025 को प्रमोद कुमार चौधरी ने हल्का लेखपाल से संपर्क किया। इस दौरान लेखपाल ने उनसे चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की। प्रमोद ने कथित तौर पर 300 रुपये दे दिए और शेष राशि बाद में देने का वादा किया। आर्थिक तंगी के कारण बकाया रकम न दे पाने पर जब वह 9 जनवरी 2026 को दोबारा लेखपाल से मिले, तो उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया और काम करने से इनकार कर दिया गया।

डीएम की अध्यक्षता में श्रवण धाम महोत्सव–2026 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा बैठक संपन्न Read More डीएम की अध्यक्षता में श्रवण धाम महोत्सव–2026 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा बैठक संपन्न

 

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि संबंधित लेखपाल लंबे समय से एक ही क्षेत्र में तैनात हैं और अक्सर गरीब फरियादियों से पैसे वसूलते रहते हैं। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने से जुड़ी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया है, जिसे उन्होंने सबूत के तौर पर पेश किया है।

उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि शिकायत की जांच कराई गई थी। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर लेखपाल अंशुमान महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में आगे की विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel