डीएम की अध्यक्षता में श्रवण धाम महोत्सव–2026 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा बैठक संपन्न

18 से 20 जनवरी तक श्रद्धा, संस्कृति और जनभागीदारी के साथ आयोजित होगा श्रवण धाम महोत्सव–2026

डीएम की अध्यक्षता में श्रवण धाम महोत्सव–2026 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा बैठक संपन्न

महोत्सव में दीपोत्सव, भजन संध्या, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक आयोजनों की रूपरेखा तय

एक लाख से अधिक दीपों से जगमगाएगा श्रवण धाम, समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
 
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार आगामी 18 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले श्रवण धाम महोत्सव 2026 के तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला,  अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंधु, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त समितियों के नोडल एवं सह नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
 
बैठक में अपर जिला अधिकारी न्यायिक द्वारा तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तिथि वार विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि श्रवण धाम महोत्सव–2026 का आयोजन जनपद अम्बेडकरनगर में दिनांक 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक श्रद्धा, संस्कृति एवं जनसहभागिता के साथ किया जाएगा।
 
महोत्सव के प्रथम दिवस 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को प्रातः पूजन एवं हवन कार्यक्रम से शुभारंभ होगा। इसके उपरांत स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गायन, लोकगीत, लोकनृत्य तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। दोपहर में महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभागीय कार्यक्रम आयोजित होगा। अपराह्न में मुख्य अतिथि द्वारा महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। सायंकाल ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों की लट्ठमार होली, मयूर नृत्य, भव्यतम आरती एवं दीपोत्सव का आयोजन होगा, जबकि रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक अनुप जलोटा द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी।
 
महोत्सव के द्वितीय दिवस 19 जनवरी 2026 दिन सोमवार को किसान सम्मेलन एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात राजस्थान, वाराणसी एवं झारखंड के ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा विविध लोकनृत्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सायंकाल तम्मा आरती संपन्न होगी तथा रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि श्री कुमार विश्वास एवं उनकी टीम द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
 
महोत्सव के तृतीय एवं अंतिम दिवस 20 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को प्रातः श्रवण धाम से शिव बाबा धाम तक हाफ मैराथन (रन फॉर कल्चर) का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्रमिक व युवा सम्मेलन, विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित होंगे। सायंकाल लेजर शो, लोकनृत्य प्रस्तुतियां एवं रामलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में भव्य समापन समारोह के साथ श्रवण धाम महोत्सव–2026 का समापन होगा।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त समितियों के नोडल एवं सह नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने समितियों से संबंधित समस्त तैयारियों को गंभीरता के साथ लेते हुए समयबद्ध रूप से पूरा करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि श्रवण धाम में आयोजित होने वाले दीपोत्सव में एक लाख से अधिक दीपों से प्रज्ज्वलित घाटों को जगमग किया जाएगा। उन्होंने इससे संबंधित समस्त तैयारी को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर श्रवण धाम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तथा सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए इसके भव्य आयोजन को करना सुनिश्चित करें। 
 
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि महोत्सव की तैयारी की लिए श्रवण धाम में जर्मन हैंगर एवं टेंट का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसी के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि दीपोत्सव हेतु दीपों के प्रज्वलन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में है जिसे समय से पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी के साथ ही परिसर में रंगाई पुताई का का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel