यह सरकार रामभक्तों और सेवादारों की सरकार है, सोनभद्र में बोले छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम

कैबिनेट मंत्री ने किया ब्लॉक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का भब्य शुभारंभ

यह सरकार रामभक्तों और सेवादारों की सरकार है, सोनभद्र में बोले छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश

 छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने गुरुवार को सदर विकासखंड के पटवध स्थित राजा बलदेव दास बिरला इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने सरकार की कार्यशैली और युवाओं के भविष्य को लेकर जो विचार व्यक्त किए, उसने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। मंच से जनता को संबोधित करते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा आज देश और प्रदेशों में रामभक्तों की सरकार है।

IMG-20260115-WA0048

 जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण व त्रिस्तरीय पंचायत के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक Read More  जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण व त्रिस्तरीय पंचायत के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक

हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता और सरकार का हर प्रतिनिधि खुद को सेवादार मानता है। हमारा परम कर्तव्य दीन-दुखियों, शोषितों और वंचितों की निस्वार्थ सेवा करना है। जहाँ-जहाँ हमारी सरकारें हैं, वहाँ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। खेल महाकुंभ के दौरान अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग, वॉलीबॉल और अन्य खेल विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के कौशल को देखकर मंत्री ने उनकी जमकर सराहना की।

एसआईआर में 9 लाख वोट कटने की आंशका सही साबित हुई - सपा  Read More एसआईआर में 9 लाख वोट कटने की आंशका सही साबित हुई - सपा 

IMG-20260115-WA0046

हर घर नल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण का शुभारंभ Read More हर घर नल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि इन बच्चों का अनुशासन और खेल भावना इनके उज्ज्वल भविष्य का परिचायक है। खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन में आपसी सौहार्द और टीम भावना सीखने का सबसे बड़ा माध्यम है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सोनभद्र आगमन पर हुए स्वागत से अभिभूत मंत्री ने कहा कि सीमा में प्रवेश करते ही जगह-जगह जिस गर्मजोशी से लोगों ने उनका सम्मान किया, उसके लिए वे जिले की जनता के सदैव ऋणी रहेंगे।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और स्वागत भाषण दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण पारंपरिक आदिवासी नृत्य और संगीत रहा, जिससे अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री की धर्मपत्नी पुष्पा नेताम, सदर विधायक भूपेश चौबे, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, चोपन ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, दीपक दुबे, विकास मिश्रा, और पुष्पा सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel