मित्र मिलन व खिचड़ी भोज में विधायक राजेश त्रिपाठी ने दिया विकास व प्रेम की राजनीति का संदेश

मित्र मिलन व खिचड़ी भोज में विधायक राजेश त्रिपाठी ने दिया विकास व प्रेम की राजनीति का संदेश

 
 
गोलाबाजार, गोरखपुर। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गोला वार्ड नंबर–5 स्थित सिद्ध विनायक बैंक्वेट मैरेज हाल, गोपालपुर में गुरुवार को विधायक राजेश त्रिपाठी के सौजन्य से राजेश त्रिपाठी मित्र मंडल द्वारा मित्र मिलन एवं खिचड़ी सह भोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मित्र मंडल के सदस्यों के साथ चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 
कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश त्रिपाठी ने उपस्थित मित्रों पर गुलाब के फूलों की वर्षा कर आत्मीयता और सौहार्द का संदेश दिया। इसके बाद सभी ने तिल–गुड़, दही एवं खिचड़ी भोज का सामूहिक रूप से आनंद लिया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामबिलास यादव ने कहा कि चिल्लूपार में अब हथियार की संस्कृति समाप्त हो रही है और शिक्षा व चिकित्सा की संस्कृति विकसित हो रही है। नफरत के बजाय प्रेम से समाज को जोड़ने का कार्य विधायक ने किया है। पूर्व विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी ने आयोजन को सामाजिक एकता का प्रतीक बताते हुए बधाई दी।
 
विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि उनके मित्र सच्चे अर्थों में जीवन के साथी हैं और उन्होंने सदैव साथ निभाया है। उन्होंने चिल्लूपार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि अब क्षेत्र शिक्षा, रोजगार और विकास की नई दिशा में बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज से अब तक लगभग 250 डॉक्टर निकल चुके हैं और शीघ्र ही पीजी की पढ़ाई भी शुरू होगी।
 
गीडा क्षेत्र में बड़े औद्योगिक हब के विकास से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। गोला पुल के बाद अब चीनी मिल शुरू कराना उनकी अगली प्राथमिकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवारी प्रसाद तथा संचालन आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में राम विलास तिवारी, धर्मेंद्र चंद, गिरधारी लाल, शत्रुघ्न कसौधन, श्रीराम मिश्रा, महेश उमर, रवि प्रताप राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel