बराहक्षेत्र में मकर संक्रांति का किया गया आयोजन

 
 
बस्ती। बस्ती जनपद के अजगैआ जंगल ग्राम सभा के बाराह क्षेत्र में मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पावन एवं शुभ अवसर पर, बारहक्षेत्र मंदिर परिसर में एकत्रित हुए हैं। यह पर्व केवल सूर्य के उत्तरायण होने का नहीं, बल्कि एकता, समरसता, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है। इसी पावन भावना को आत्मसात करते हुए। भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार गौतम एवं अन्य ग्राम सभा के भाइयो के द्वारा आज यहाँ खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया है। यह भंडारा हमारी उस सोच को दर्शाता है, जिसमें सेवा ही संकल्प है और जनकल्याण ही लक्ष्य है।
 
यह आयोजन किसी एक व्यक्ति या वर्ग के लिए नहीं, बल्कि समस्त क्षेत्रवासियों के लिए है। चाहे गरीब हो या अमीर, छोटा हो या बड़ा-आज सभी एक पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं, यही हमारी संस्कृति और परंपरा की सबसे बड़ी पहचान है। मैं इस पुनीत आयोजन के लिए सभी सहयोगियों और आप सभी क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद करता हूँ, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो रहा है। अंत में, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि मकर संक्रांति का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली लेकर आए। इसी मंगलकामना के साथ जिला पंचायत प्रत्याशी गुलाबचंद राव, दिनेश राजभर, महेंद्र कुमार , डॉ दुर्गेश कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार, शाह मोहम्मद, पंकज यादव, आज लोग उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel