Shatrujeet Kapoor: हरियाणा के पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर बने ITBP के नए महानिदेशक, आदेश जारी
Shatrujeet Kapoor: हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। इस पद पर इससे पहले प्रवीण कुमार कार्यरत थे, जिन्हें अब सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक बनाया गया है।

अन्य केंद्रीय विभागों में भी चर्चा में था नाम
हरियाणा में दोबारा डीजीपी न बन पाने के बाद शत्रुजीत कपूर का नाम अन्य केंद्रीय और राज्य विभागों से भी जोड़ा जा रहा था। सरकारी सूत्रों के अनुसार, उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का प्रमुख बनाए जाने या फिर हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल विज के विभाग में समायोजित किए जाने की भी चर्चा चल रही थी। लेकिन इन संभावनाओं से पहले ही केंद्र सरकार ने उन्हें ITBP का डीजी नियुक्त कर दिया।
Read More आर्मी विंटर्स डे पर वीरता पुरुष्कार विजेताओं एवं वीर नारियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानितराकेश अग्रवाल को मिली NIA की कमान
इसी क्रम में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। वे 31 अगस्त 2028 तक इस पद पर बने रहेंगे। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।


Comment List