नाबालिग से अभद्रता का मामला, गोला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नाबालिग से अभद्रता का मामला, गोला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  ग़ोला - गोरखपुर- गोला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गड़री में नाबालिग किशोरी के साथ गाली-गलौज और हाथ पकड़ने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर गड़री निवासी संगम कुमार पुत्र राधेश्याम ने गोला थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि 12 जनवरी को उसकी माता खेत में खर काट रही थीं। शाम के समय उन्हें भोजन देने के लिए उसकी बहन दीपिका (उम्र लगभग 15 वर्ष) खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ग्राम बेलपार, थाना गोला निवासी जयश्री मौर्य पुत्र जगदीश मौर्य ने किशोरी को रोक लिया।

आरोप है कि आरोपी ने दीपिका का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील व गंदी गालियां देने लगा। अचानक हुई इस घटना से किशोरी घबरा गई और किसी तरह खुद को छुड़ाकर वहां से भाग निकली। घर पहुंचकर उसने रोते हुए पूरी घटना परिजनों को बताई। नाबालिग के साथ हुई इस हरकत से परिवार में भय और आक्रोश फैल गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के भाई संगम कुमार ने तत्काल गोला थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला गंभीर है और नाबालिग से अभद्रता से जुड़ा हुआ है, जिस पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel