Bank Jobs: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर, इस बैंक में निकली बंपर भर्ती
Bank Jobs: ग्रेजुएशन के बाद अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। अगर फ्रेशर होने के कारण आपको अभी तक बेहतर अवसर नहीं मिल पा रहा है, तो अब इंतजार खत्म हो सकता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 600 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की घोषणा की है। बैंक की ओर से इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी।
क्या होती है अप्रेंटिसशिप?
अप्रेंटिसशिप एक निर्धारित अवधि की ट्रेनिंग होती है, जिसमें उम्मीदवार किसी संस्था में काम सीखते हैं। आमतौर पर यह अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। इस दौरान कैंडिडेट को बैंकिंग से जुड़े कामों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। फ्रेशर्स के लिए यह अनुभव बेहद उपयोगी माना जाता है, क्योंकि इससे सीवी मजबूत होता है और जॉब मिलने के चांस बढ़ते हैं।
Read More IAS Success Story: पकौड़े बेचने वाले पिता की बेटी बनी IAS, पढ़ें दीपेश कुमारी की सक्सेस स्टोरीयोग्यता और आयु सीमा
Read More IAS Success Story: कक्षा 6 में फेल, बिना कोचिंग के बनी IAS अफसर, पढ़ें रुक्मणी रियार की सक्सेस स्टोरीइस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। उम्मीदवार को उस भाषा को पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए, जिसके प्रमाण के तौर पर 10वीं या 12वीं की मार्कशीट मांगी जा सकती है।
Read More IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र इस भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.bank.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद लॉगइन करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपना हालिया रंगीन फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित साइज में अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखना जरूरी होगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने पर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बैंक में बुलाया जाएगा।



Comment List